पुलिस को सफलता : रईस की हत्या में शामिल देवांक उर्फ गोलू, नाना उर्फ भीमसिह, तुषार, अल्पेश सहित तीन नाबालिग पुलिस की गिरफ्त में

⚫ शराब बेचने को लेकर जिससे हुआ था विवाद वह नाना भी गिरफ्तार

⚫ पूर्व में गिरफ्तार कर नाबालिग में से एक निकला बालिग

⚫ न्यायालय ने भेजा सर्किल जेल

⚫ गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर कई प्रकरण दर्ज

हरमुद्दा
रतलाम, 31 मार्च। गुरुवार की रात को डॉट की पुल क्षेत्र में रईस नामक युवक की हत्या हुई थी।  इसके कुछ घण्टे बाद ही पुलिस ने चार नाबालिग को गिरफ्तार किया था। पुलिस लगातार आरोपियों  की तलाश में थी। तीन  लोगों को और गिरफ्तार किया है,  जिसमें वह नाना भी शामिल है जिससे शराब बेचने को लेकर विवाद हुआ था।  पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। पूर्व में गिरफ्तार किए गए चार नाबालिग में से एक आरोपी बालिक निकला है। इस तरह रईस को मौत के घाट उतारने में अब तक चार  बड़े और तीन नाबालिग के  सामने आए हैं।  रविवार और  सोमवार को गिरफ्तार किए  गए आरोपियों को न्यायालय ने सर्किल  जेल भेजा है। देवांक उर्फ देवांश उर्फ गोलू  और तुषार पर सात-सात आपराधिक प्रकरण दर्ज है, वही नाना उर्फ भीम सिंह पर 17 प्रकरण दर्ज हैं।

उल्लेखनीय है कि 27 मार्च की रात को डॉट  की पुल क्षेत्र में रईस  पिता मुजीद ख़ान निवासी शिव नगर रतलाम की हत्या हुई थी। मृतक के पिता मुजीद खान की सूचना पर अपराध क्रमांक 223/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया।

रविवार को दो और सोमवार को किया एक को गिरफ्तार

भीमसिंह                देवांश                           तुषार

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए घटना के तुरंत बाद ही  04 आरोपियों  को गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद से ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। रविवार को आरोपी  देवांक उर्फ देवांश उर्फ गोलू पिता राधेश्याम परिहार उम्र 18 वर्ष निवासी प्रताप नगर रतलाम और नाना उर्फ भीम सिंह  पिता मांगूसिह सोलंकी उम्र 30 वर्ष निवासी शिवनगर रतलाम तथा सोमवार  को आरोपी तुषार पिता सुनील राठौड़ उम्र 20 साल निवासी प्रताप नगर रतलाम को न्यायालय रतलाम मे पेश किया गया। आरोपियों  न्यायालय रतलाम के आदेश से सर्कल जेल रतलाम में  है ।

शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी

अल्पेश पिता शाबिर  मेव उम्र 18 वर्ष निवासी राजीव नगर डीजल शेड।

2. नाबालिग

3. नाबालिग

4. नाबालिग

रविवार सोमवार को किया इन्हें गिरफ्तार

⚫ आरोपी देवांक उर्फ देवांश उर्फ गोलू पिता राधेश्याम परिहार उम्र 18 वर्ष निवासी प्रताप नगर रतलाम।

⚫ नाना उर्फ भीम सिंह पिता मांगूसिह सोलंकी उम्र 30 वर्ष निवासी शिवनगर रतलाम।

⚫  तुषार पिता सुनील राठौड उम्र 20 साल निवासी प्रताप नगर रतलाम।

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक रिकॉर्ड

⚫ आरोपी देवांक उर्फ गोलू परिहार के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम पर 07 अपराध (मारपीट, हत्या का प्रयास के) पंजीबद्ध है।

⚫  आरोपी तुषार राठौर के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम पर कुल  06 (मारपीट, हत्या का प्रयास, अश्लील गाली गलोच) और थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर 01 अपराध (हत्या का प्रयास) कुल 07 अपराध पंजीबद्ध है।

⚫  नाना उर्फ भीम सिंह पिता मांगु सिंह ठाकुर 30 वर्ष निवासी शिव नगर रतलाम के विरुद्ध कुल 17 प्रकरण (आर्म्स एक्ट आबकारी एक्ट, मारपीट, जुआं एक्ट) पंजीबद्ध है।

सराहनीय भूमिका

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मुनेद्र गौतम थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम, उप निरीक्षक  ध्यान सिंह सोलंकी, एच. बी दीक्षित, प्रधान आरक्षक  धीरज गावडे, रितेश पाटीदार, आरक्षक कपिल, पवन मेहता, चालक महेन्द्र सिंह, राणा प्रताप सिंह, बलवीर सिंह, ओम पारगी की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *