वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कोरोना संक्रमण : मध्यप्रदेश में 50 हजार के पार पहुंचे मरीज -

कोरोना संक्रमण : मध्यप्रदेश में 50 हजार के पार पहुंचे मरीज

1 min read

🔲 अब तक 38527 मरीज हुए स्वस्थ

🔲 प्रदेश अब तक 1185 की हुई है मौत

हरमुद्दा
भोपाल, 22 अगस्त। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के ऊपर पहुंच गया है। शुक्रवार को प्रदेश में 1147 नए मरीज मिले हैं। यह एक दिन में मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही यहां अब कोरोना मरीज 50640 हो गए हैं। इनमें 38527 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 1185 की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में कोरोना की संक्रमण की दर पिछले चार दिन से पांच से छह फीसद के बीच बनी हुई है। यानी, 100 मरीजों की जांच की जाती है तो 5 से 6 मरीज संक्रमित मिलते हैं। हर दिन 20 हजार से 22 हजार संदिग्धों की जांच प्रदेश में की जा रही है।

मरने वालों की दर लगातार हो रही कम

जांचों की संख्या बढ़ने पर संक्रमण दर कम होनी चाहिए, लेकिन यह लगातार बढ़ रही है। हां, राहत की बात यह है कि संक्रमितों में मरने वालों की दर लगातार कम हो रही है। पांच फीसदी से कम होते हुए अब यह 2.3 फीसद तक आ गई है।

एक नजर

प्रदेश में अब कुल सैंपलों की जांच- 1133826

अब तक पॉजिटिव – 50640

अब तक मौत – 1185

अब तक स्वस्थ – 38527

इलाजरत मरीज – 10928

प्रदेश में इस तरह बढ़ी संक्रमण दर (प्रतिशत में)

तारीख संक्रमण दर

20 अगस्त को 5.4

20 जुलाई को 4.4

20 जून को 2.17

प्रदेश में इस तरह घटी मौत की दर (प्रतिशत में)

तारीख मौत की दर

20 अगस्त को 2.3

20 जुलाई को 3.1

20 जून को 4.2

20 मई को 5.44

20 अप्रैल को 5.11

🔲 मध्य प्रदेश के कुल मरीजों में इंदौर व भोपाल में मरीज- 39%

🔲 मध्य प्रदेश में कुल मौतों में इंदौर व भोपाल में हुई मौतें- 51%

🔲 मध्य प्रदेश में इलाजरत मरीजों में इंदौर व भोपाल में मरीज- 42%

50 हजार से ज्यादा मरीजों वाले राज्य

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, असम, गुजरात, उड़ीसा, राजस्थान, केरल, हरियाणा और मध्य प्रदेश।

🔲 सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या के मामले में मध्य प्रदेश का स्थान-16वां

🔲 सबसे ज्यादा मौतों के मामले में मध्यप्रदेश का स्थान-9वां

🔲 सर्वाधिक स्वस्थ होने वाले मरीजों में मप्र का स्थान-15वां

जागरूक करने के लिए विशेष अभियान

जिस लिहाज से मरीजों की संख्या बढ़ी है, उसी लिहाज से सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं। मरीजों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
🔲 डॉ. प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *