सैलाना में राशि दुगनी करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
🔲 8 लाख 36 हजार रुपए की धोखाधड़ी
🔲 सिलाई का कार्य करता है फरियादी
हरमुद्दा
रतलाम,22 अगस्त। जिले के सैलाना थाने में ठगी का मामला दर्ज हुआ है। फरियादी से राशि दुगनी करने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी की गई है।
सैलाना उप-निरीक्षक मनोज पाटीदार ने बताया कि राजेंद्र पिता मोहनलाल सिसौदिया 55 वर्षीय के साथ राशि दुगनी करने के नाम पर 8 लाख 36 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई है। फ़रियादी राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि माखनलाल वर्मा और उसके पुत्र संजय वर्मा के चिटफंड कंपनी के नाम पर उसकी राशि दुगनी करने के नाम पर 8 लाख 36 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई।
आरोपी बाप-बेटे देवास जिले के
आरोपी दोनों बाप-बेटे नावदा तहसील टोंकखुर्द जिला देवास के बताये जा रहे है। फ़रियादी राजेंद्र सैलाना के बस स्टेण्ड पर सिलाई की दुकान चलता है। पुलिस ने राजेंद्र की शिकायत पर दोनों माखनलाल और उसके बेटे संजय के ख़िलाफ़ धारा 420 ,व 3,4,5 इनामी चिडफंड एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।