पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता उमा भारती कोरोना वायरस से संक्रमित

🔲 हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वारंटाइन

हरमुद्दा
रविवार, 27 सितंबर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता उमा भारती की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वारंटाइन हैं। उन्होंने उन सभी लोगों से आह्वान किया है कि जो संपर्क में आए हैं, वे अपना टेस्ट जरूर करवाएं। सावधानी बरतें। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

ट्वीट में उमा भारती ने लिखा हैं कि ‘मैं आपकी जानकारी में यह डाल रही हूं की मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया क्यूंकि मुझे 3 दिन से हल्का बुखार था। मैंने हिमालय में कोविड के सभी नियमों का पालन किया फिर भी मैं अभी कोरोना पॉजिटिव निकली हूं। मैं अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वारंटाइन हूं जो की मेरे परिवार के जैसा है। 4 दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊंगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी।

IMG_20200927_115920

वे भी अपना टेस्ट करवाएं

मेरे इस ट्वीट को जो भी मेरे संपर्क में आए हुए भाई- बहन पढ़ें या उन्हें जानकारी हो जाए उन सबसे मेरी अपील है की वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाएं एवं सावधानी बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *