स्कूल और घरों में चोरी करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

🔲 आरोपी अन्य अपराध में पहले से ही जेल में

हरमुद्दा
थांदला, 27 सितंबर। स्कूल और घरों में चोरी करने वाले आरोपी कुलदीप पिता विष्णु पवार निवासी पालसोद थाना उन्हेल जिला उज्जैन को थाना थांदला के अपराध क्रमांक 60/20 131/20 ,233 /20 धारा 457, 380 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नदीम खान द्वारा जेल भेजा गया।

मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन जे हरमुद्दा को बताया कि आरोपी कुलदीप ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना थांदला के अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग समय पर तीन रिहायशी घरों को निशाना बनाकर 3 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।

स्कूल से की 23 हजार की चोरी

11 फरवरी 20 को पहली घटना को अंजाम देते हुए अणु पब्लिक स्कूल थांदला का ताला तोड़कर ₹23000 चुराए थे जिसके रिपोर्ट प्राचार्य प्रमोद नायर द्वारा दर्ज करवाई गई थी।

दीवाल खोदकर घर से चुराए जेवर

आरोपी द्वारा 16 मार्च 20 दूसरी घटना को अंजाम देते हुए दो भाइयों सुखलाल एवं पिंटू चारेल के रतनाली खवासा स्थित घर का ताला तोड़कर एवं दीवाल खोदकर चांदी के जेवरात चुराए गए थे जिसकी रिपोर्ट फरियादी दिनेश ने दर्ज करवाई थी।

ताला तोड़कर चुराए जेवर और रुपए

इसी प्रकार 24 जून 20 को रात्रि में आरोपी मुकेश भूरिया के ग्राम रून्डीपाडा स्थित घर का ताला तोड़कर चांदी का कंदोरा एवं कपड़े तथा पैसे रुपए चुराए थे। फरियादी गण की रिपोर्ट पर थांदला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था।

अपराधी पहले से ही झाबुआ जेल में

अनुसंधान के दौरान यह ज्ञात होने पर कि आरोपी अन्य अपराधों में जिला जेल झाबुआ में निरुद्ध है, उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर प्रोडक्शन वारंट से तलब कर पुलिस द्वारा पुलिस रिमांड प्राप्त कर चोरी गया सामान बरामद कर जुडिशियल रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायालय ने आरोपी का न्यायायिक निरोध स्वीकार कर जिला जेल झाबुआ भेजा गया। प्रकरण का संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *