लावारिस की अस्थियों के मिले वारिस : काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने करवाया था लावारिस का अंतिम संस्कार, परिजन को सौंपी अस्थियां
🔲 परिजनों ने किया अतिथियों का विसर्जन उज्जैन में
🔲 अन्य परिजन रहते हैं उदयपुर
हरमुद्दा
रतलाम, 28 सितंबर। परिजन अंतिम संस्कार तो नहीं कर पाए लेकिन जानकारी मिलने के बाद परिजनों को काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने लावारिस व्यक्ति की अस्थियां वारिसों को सौंपी तत्पश्चात् अस्थियों का विसर्जन उज्जैन में परिजनों द्वारा किया गया।
काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने हरमुद्दा को बताया कि दो बत्ती देना बैंक के पास से लाए अज्ञात 60 वर्षीय पुरुष का 19 सितंबर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जिसकी इलाज के दौरान दूसरे दिन मृत्यु हो गई थी। परिजन ढूंढने पर नहीं मिले तो 1 दिन बाद उसका अंतिम संस्कार डॉक्टर डॉली अभि मेहरा द्वारा प्रदत्त राशि से द्वारा किया गया था।
चाय वाले ने दी जानकारी अंतिम संस्कार की
उक्त पुरुष के परिजन को दो बत्ती पर चाय वाले लखानी भाई ने जानकारी से अवगत कराया। श्री काकानी ने परिजन को फोटो दिखा कर शिनाख्त की।
परिजनों ने अस्थियों का किया उज्जैन में विसर्जन
इसके बाद परिवार से बहन पार्वती, भतीजा सुनील एवं मृतक की सुपुत्री अस्थियां लेने चचेरे भाई हिम्मत डांगे के साथ रतलाम भक्तन की बावड़ी मुक्तिधाम पहुंचे। जहां उन्हें सुरक्षित रखी हुई भागीरथ डांगे की अस्थियां मुक्तिधाम कमेटी द्वारा दी गई। अस्थियों का विसर्जन उज्जैन में विधि-विधान से परिवार द्वारा किया गया।
अकेले ही रहता था भागीरथ डांगे
काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव समाजसेवी श्री काकानी ने बताया कि परिवार से मिली जानकारी अनुसार मृतक का नाम भागीरथ डांगे पिता मांगीलाल डांगे निवासी पीएनटी कॉलोनी, रतलाम वर्षों से अकेले रह रहे थे। उनका परिवार उदयपुर में रहता है। भागीरथ डांगे लकवे से ग्रस्त थे। इनके भरे पूरे परिवार में दो भाई , दो बहने एवं पत्नी व बच्चे उदयपुर में रहते हैं।