युवा की फौज में आया जोश : शहीद भगत सिंह को यादकर किया रक्तदान

🔲 11 यूनिट हुआ रक्तदान

हरमुद्दा
रतलाम, 28 सितंबर। देश को आजादी दिलाने वाले युवा क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर युवा तरुणाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  मानव सेवा समिति द्वारा रक्त दाताओं का स्मृति  चिह्न भेंट कर सम्मान किया।

IMG_20200823_123037
मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए हरमुद्दा को बताया कि सुबह-सुबह युवाओं की एक फौज मानव सेवा समिति पर एकाएक पहुंची और शहीद भगत सिंह के जयंती के अवसर पर रक्तदान करने का अनुकरणीय कार्य किया। युवाओं में देश प्रेम की भावनाएं जागृत करने का यह उदाहरण शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। युवाओं ने 11 यूनिट रक्तदान किया।

रक्त दाताओं का किया स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान

युवा तरुणाई में शुभम बलसोंरे, रौनक जैन, आदित्य बलसोरे, मोक्ष जैन राजपाल सिंह चंद्रावत, शुभम टाक, दर्शित जैन, रितिक परमार, राकेश डगवाल आदि उपस्थित थे। सभी रक्त दाताओं को मानव सेवा समिति की ओर से उपाध्यक्ष विवेक बक्षी एवं पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी श्री काकानी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न दिए। काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य सौरभ काकानी द्वारा पूरे ग्रुप को शहीद भगत सिंह की तस्वीर भेंट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *