कोरोना वायरस : तीन महिला व एक पुरुष हुए संक्रमण का शिकार, चल रहा है उपचार

🔲 लगातार बढ़ रही जांच के सैंपल की संख्या

हरमुद्दा

रतलाम, 7 जनवरी। लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से संक्रमित कम होने लगे हैं। संक्रमित होने वाले की संख्या में कमी आई है। गुरुवार को चार संक्रमित हुए हैं जिसमें 3 महिला और एक पुरुष शामिल हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है। जब सैंपल की जांच ही नहीं होगी तो संक्रमित की संख्या में कैसे बढ़ोतरी होगी, उसमें तो लगातार गिरावट आना लाजमी है।

IMG_20201106_222418

जनसंपर्क विभाग के पी आर ओ शकील खान ने बताया कि जावरा के बरडिया गोयल की 24 वर्षीय महिला, जावरा शास्त्री कॉलोनी की 44 वर्ष की महिला, जावरा पटेल कॉलोनी के 40 वर्षीय पुरुष तथा रतलाम के रत्नपुरी की 64 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव आए है।

यह भी है कम आने का कारण

5 तारीख को 392 सैंपल की जांच शेष थी, वही 6 तारीख को 605 सैंपल की जांच बाकी रही तो 7 तारीख को 667 सैंपल की जांच करना शेष है। जब सैंपल की जांच ही नहीं होगी तो संक्रमित की संख्या में कैसे बढ़ोतरी होगी।

IMG-20210107-WA0250

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *