रेल यात्रियों के लिए सुविधा : रतलाम मंडल पर लोकल व पैसेंजर गाड़ियां 4 मार्च से चलेगी अनारक्षित रूप में

हरमुद्दा
रतलाम, 3 मार्च। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल  पर चलने वाली डेमू/मेमू एवं अन्‍य लोकल पैसेंजर गाड़ियां 04 मार्च 2021 से अनारक्षित रूप में चलेगी।

मंडल रेल प्रवक्‍ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्‍चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा रतलाम मंडल पर चलने वाली यह सभी गाड़ियां 04 मार्च 2021 से अगले आदेश तक अनारक्षित रूप में चलेगी। 


यह है वे गाड़ियां


क्र सं गाडी़ संख्‍या कहां से कहां तक
1 09381 दाहोद रतलाम
2 09382 रतलाम दाहोद
3 09383 रतलाम नागदा
4 09384 नागदा रतलाम
5 09385 नागदा उज्‍जैन
6 09386 उज्‍जैन नागदा
7 09506 उज्‍जैन इंदौर
8 09507 इंदौर उज्‍जैन
9 09517 नागदा उज्‍जैन
10 09518 उज्‍जैन नागदा
11 09341 नागदा बीना
12 09342 बीना नागदा
13 09545 रतलाम नागदा
14 09546 नागदा रतलाम
15 09553 नागदा उज्‍जैन
16 09554 उज्‍जैन नागदा
17 09345 रतलाम भीलवाडा
18 09346 भीलवाड़ा रतलाम
19 09389 डॉ अम्‍बेडकर नगर रतलाम
20 09390 रतलाम डॉ अम्‍बेडकर नगर
21 09347 डॉ अम्‍बेडकर नगर रतलाम
22 09348 रतलाम डॉ अम्‍बेडकर नगर
23 09506 उज्‍जैन इंदौर

इन सभी गाड़ियां में से गाड़ी संख्‍या 09345/09346 रतलाम भीलवाड़ा रतलाम मेमू स्‍पेशल ट्रेन में किराया मेल/एक्‍सप्रेस गाड़ी के अनुसार लगेगा। अन्‍य गाड़ियां सामान्‍य किराए पर चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *