अपराजिता अभियान : महिला व बालिका सीख रही आत्मरक्षा के गुर
15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
हरमुद्दा
रतलाम/आलोट, 6 मार्च। महिला एवं बालिकाएं आत्मरक्षा के गुर सीख रही हैं। अपराजिता अभियान के तहत कुशल प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिसमें। जोश, जुनून और उत्साह के साथ महिला व बालिका शामिल हो रही है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के आलोट ब्लॉक के युवा समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल ने हरमुद्दा को बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से आत्मरक्षा व कराते का पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर नगर के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलोट में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में प्रतिदिन 50 से 60 महिला एवम बालिका शाम 3 से 4 बजे तक कराते प्रशिक्षक फरीन मेव व सेंसेई अतुल वर्मा (ब्लेक बेल्ट) से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
किया निरीक्षण दिया पोषण का ज्ञान
महिला एवं बाल विकास विभाग आलोट परियोजना अधिकारी विवेक पाटीदार, पर्यवेक्षक बरखा जोशी ने प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं को पोषण के बारे में जानकारी बताई।
समापन पर होगी प्रतियोगिताएं
श्री मोयल ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओ को भयमुक्त सुरक्षित समाज, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कराते प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है, ताकि महिलाओ को भी अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो सके। प्रशिक्षण शिविर का समापन 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया जाएगा। समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों की कराते प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।