हाईकोर्ट जज के लिए अनुमोदित वरिष्ठ अधिवक्ता में मध्यप्रदेश से तीन नाम भी शामिल

 प्रदेश के विवेक शरण, निधि पाटणकर व प्रणय वर्मा भी बनेंगे जज

हरमुद्दा
नई दिल्ली/इंदौर, 5 मार्च। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा देश की पांच हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के नाम तीन हाईकोर्ट जज के लिए अनुमोदित किए है। इसमें मप्र के तीन वरिष्ठ अधिवक्ता के नाम भी शामिल है। मध्यप्रदेश को खासा महत्व मिला है। वकीलों के कोटे से केवल उन्हीं के नामों की सिफारिश की जाती है जिनकी आयु 45 से 55 साल के बीच हो।

हाईकोर्ट इंदौर के विवेक शरण

जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने 2 मार्च को हुई बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के नाम का अनुमोदन किया था। इसमें मध्यप्रदेश हाईकोर्ट इंदौर के विवेक शरण, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के विकास बहल तथा जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अभिभाषक राहुल भारती शामिल हैं। मध्यप्रदेश से दो और अधिवक्ताओं के नाम का भी अनुमोदन किया गया है। ये निधि पाटणकर और प्रणय वर्मा हैं जो हाईकोर्ट में जज बनेंगे। दोनों ग्वालियर व जबलपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अभिभाषक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *