वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे गुरुवार और शुक्रवार को नहीं होगा कोविड टीकाकरण -

गुरुवार और शुक्रवार को नहीं होगा कोविड टीकाकरण

1 min read

 शनिवार को आयोजित होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के लिए कार्ययोजना तय

हरमुद्दा
रतलाम, 10 मार्च। कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में गुरुवार को महाशिवरात्रि अवकाश होने एवं शुक्रवार को नियमित टीकाकरण सत्र होने के कारण कोविड संबंधी टीकाकरण किसी भी संस्था पर आयोजित नहीं होगा। रतलाम जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के एवं 45 से 59 वर्ष आयु के कोमोरबिडिटी से पीड़ित हितग्राहियों का टीकाकरण पोलिंग बूथ अनुसार कार्य योजना के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन प्री बुकिंग कराने वाले हितग्राहियों के लिए 25% स्थान आरक्षित किए गए हैं।

पोलिंग बूथ अनुसार हितग्राहियों को टीकाकरण के लिए प्राथमिकता दी जाएगी जबकि ऑन स्पॉट बुकिंग कराकर टीकाकरण कराने वाले लोग शनिवार को दोपहर 2:00 बजे बाद टीके लगवा सकेंगे। शनिवार को बाल चिकित्सालय रतलाम में पोलिंग बूथ क्रमांक 113, 114,115 और 116 पर  बुद्धेश्वर रोड के 60  वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का प्राथमिकता पर टीकाकरण किया जाएगा। रतलाम जिले के मेडिकल कॉलेज में पोलिंग बूथ क्रमांक 153,157 ऑफिसर कॉलोनी एवं पोलिंग बूथ क्रमांक 159 मित्र निवास रोड तथा पोलिंग बूथ क्रमांक 16 अलकापुरी के निवासियों को टीके लगाए जाएंगे। रेलवे हॉस्पिटल रतलाम में केवल फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरा टीका लगाया जाएगा।

यहां पर होगा शुल्क टीकाकरण

निजी अस्पतालों आरोग्यम हॉस्पिटल और गीता देवी हॉस्पिटल में ऑनलाइन बुकिंग कराकर सशुल्क हितग्राही टीका लगवा सकेंगे। सिविल अस्पताल आलोट में पोलिंग बूथ क्रमांक 209 और 210 के निवासियों को टीके लगाए जाएंगे। सिविल अस्पताल जावरा में पोलिंग बूथ क्रमांक 217, 218 बोहरा बाखल के निवासियों को टीके लगाए जाएंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना में पोलिंग बूथ क्रमांक 23, 24 सैलाना नगर परिषद तथा पोलिंग बूथ 230 ऊपरवाड़ा के निवासियों को टीके लगाए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *