कोरोना कहर : एक पुरुष ने गंवाई जान, 16 हुए संक्रमण के शिकार, 101 का चल रहा है उपचार
नियमों का पालन नहीं करवा पा रहा है जिला प्रशासन
हरमुद्दा
रतलाम, 12 मार्च। कोरोना वायरस का संक्रमण रतलाम सहित जिले में फिर से फैलने लगा है और परिवार पर कहर बनकर टूट रहा है। शुक्रवार को 54 वर्षीय पुरुष ने अपनी जान गवाई है। वही 16 महिला पुरुष संक्रमण के शिकार हुए हैं। 101 एक्टिव मरीज का उपचार किया जा रहा है।

संक्रमण की रफ्तार पकड़ने के बावजूद इसके भाजपाइयों को न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है और ना ही मास्क लगाने हैं। उन्हें तो बस फोटो खिंचवाने से और नियमों के पालन नहीं करने से मतलब है। कोविड-19 का पालन जिला प्रशासन नहीं करवा पा रहा है।

एक की मौत, 16 हुए संक्रमित
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि रतलाम की पीएनटी कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव पुरुष जिन्हें 9 मार्च को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु 11 मार्च को हो गई।
श्री खान ने बताया कि शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 16 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें रतलाम के शास्त्री नगर, राज बाग, स्टेशन रोड, मंगल मूर्ति, विक्रम नगर, ब्राह्मणों का वास, महेश नगर, कस्तूरबा नगर, महालक्ष्मी नगर, पावर हाउस रोड, वेद व्यास कॉलोनी, इंदिरा नगर, जावरा के पटेल कॉलेज हॉस्टल और ग्राम छत्री के व्यक्तियों के सैंपल पॉजिटिव हैं। 315 लोगों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
