वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कोविड टीकाकरण : शनिवार को वरिष्‍ठ नागरिक लगवा सकेंगे सीधे टीके -

कोविड टीकाकरण : शनिवार को वरिष्‍ठ नागरिक लगवा सकेंगे सीधे टीके

हरमुद्दा
रतलाम, 13 मार्च। जिले में 13  मार्च को कोविड टीकाकरण सत्रों में 60 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्‍यक्ति एवं  45 वर्ष से  60 वर्ष आयु समूह के कोमॉर्बिडिटी से पीडित व्‍यक्ति सुबह 9  बजे से शाम 5 बजे तक अपनी जन्‍म दिनांक दर्शाने वाली आईडी लेकर ऑन स्‍पॉट  बुकिंग कराकर सीधे टीका लगवा सकेंगे।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि शनिवार के सत्रों के लिए 8 हजार लोगों को एक दिन में टीके लगाने का लक्ष्‍य तय किया गया है। टीके लगाने के लिए पच्‍चीस प्रतिशत स्‍थान ऑनलाईन बुकिंग कराने वाले हितग्राहियों के लिए आरक्षित किए गए है। जिन फ्रंटलाईन वर्कर्स को 8 फरवरी से 12  फरवरी के मध्‍य पहला टीका लग चुका है वे दूसरा टीका शनिवार को उपस्थित होकर सीधे लगवा सकते हैं। रेल्‍वे हास्पिटल रतलाम एवं डीआरपी लाईन पर केवल फ्रंटलाईन वर्कर्स को द्वितीय डोज लगाया जाएगा।

यहां पर सशुल्क व्यवस्था

निजी अस्‍पताल आरोग्‍यम हास्पिटल और गीतादेवी अस्‍पताल में सशुल्‍क 60 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्‍यक्ति एवं  45 वर्ष से  60 वर्ष आयु समूह के मॉर्बिडिटी से पीडित व्‍यक्ति सुबह 9  बजे से शाम 5 बजे तक अपनी जन्‍म दिनांक दर्शाने वाली आई डी लेकर सीधे टीका लगवा सकेंगे।

मेडिकल कॉलेज और बाल चिकित्सालय में 1000 को टीका लगाने का लक्ष्य

शनिवार को बाल चिकित्‍सालय रतलाम में 1000 तथा मेडिकल कॉलेज रतलाम में 1000 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्‍य रहेगा। सिविल अस्‍पताल आलोट सिविल अस्‍पताल जावरा, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खारवाकला, ताल, बाजना, सैलाना, नामली, सैलाना, पिपलोदा तथा प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बिलपॉंक, रावटी, बर्डियागोयल, बडावदा, ढोढर, रिंगनोद, कालूखेडा, सुखेडा, बांगरोद, बिरमावल, धराड,  धामनोद,  सरवन, शिवगढ में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाऐंगे जिनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्‍यक्ति एवं  45 वर्ष से  60 वर्ष आयु समूह के मॉर्बिडिटी से पीडित व्‍यक्ति सुबह 9  बजे से शाम 5 बजे तक अपनी जन्‍म दिनांक दर्शाने वाली आई डी लेकर सीधे टीका लगवा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *