वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे ये सात दिन : अशिक्षा, नशामुक्ति जैसी कुरीतियों को दूर करने व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागृति लाने का सार्थक प्रयास किया युवाओं ने -

ये सात दिन : अशिक्षा, नशामुक्ति जैसी कुरीतियों को दूर करने व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागृति लाने का सार्थक प्रयास किया युवाओं ने

1 min read

 जिला स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का समापन

हरमुद्दा
पिपलौदा, 21 मार्च। भीमनाथ मन्दिर, प्रसिद्ध नवदुर्गा माता मंदिर, संजय निकुंज (नर्सरी) में स्वच्छता अभियान चलाकर जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया,  वही सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने अशिक्षा, नशामुक्ति जैसी कुरीतियों को दूर करने व जागृति लाने का सार्थक प्रयास किया। बौद्घिक परिचर्चा के अंतर्गत विविध क्षेत्र के विशेषज्ञों का व्याख्यान सुनने का स्वयं को मौका मिला। यह सब हुआ रासेयो स्वयं सेवियों के सात दिवसीय शिविर शिविर में।

पिपलौदा तहसील के ग्राम आम्बा के शकुंतला देवी विद्या निकेतन में विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के जिलास्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का समापन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी के सी शर्मा एवं शेरपुर संकुल प्राचार्य नरेंद्र सिंह राठौर की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों ने स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।

इनका मिला विशेष आतिथ्य

समापन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम प्रचार्य सुभाष कुमावत, रासेयो जिला संगठक डॉ.एसएस मौर्य, पिपलौदा बीईओ महेश मिश्रा, स्रोत खंड समन्वयक पिपलौदा विनोद शर्मा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम डॉ. ललिता मरमट, डॉ. जीएस खराड़ी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी शेरपुर इकाई सुरेंद्र कोर मक्कड़, जिला इको क्लब मास्टर ट्रेनर कृष्णलाल शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम व्याख्याता गजेंद्र सिंह चाहर, सुनील कदम, मुनेश बघेल ने कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व रासेयो के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रेरणादायी व अनुकरणीय है कार्य : डीईओ

समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीईओ श्री शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया जाने वाला कार्य लोगों के लिए प्रेरणादायी व अनुकरणीय होता है।श्री कुमावत ने इस शिविर को ग्राम आम्बा के लिए एक उपलब्धि बताया तथा स्वयंसेवकों की सेवा भावना की सराहना की।जिला संगठक डॉ. मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में समाज सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास किया जाता है तथा उनको सेवा व सहभागिता के लिए प्रेरणा दी जाती है।

अपने उद्देश्यों में सफल रहा शिविर : प्राचार्य राठौर

प्राचार्य श्री राठौर ने बताया ने कि जिन उद्देश्यों को लेकर यह शिविर शुरू किया गया था, उसमें यह पूर्णतः सफल रहा। छात्र-छात्राओं को एक साथ रहकर कार्य करने, सिखने की भावना ने उसमें समानता, एकता, मानवता की भावना मजबूत बनाया।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम संचालक प्रद्युम्न व्यास ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।स्वयंसेवक प्रतीक शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्था प्रधान वीरेंद्र कुमार शर्मा, अमित मोगरा, विकास गोड़, सपना व्यास, अक्षय परमार, सांवलिया निनामा, कौशल व्यास, मनीष बारौठ, सोनाली शर्मा, यशोदा सेनी सहित स्वयंसेवक उपस्थित थे। संचालन स्वयंसेवक अंजू सूर्यवंशी एवं हरिओम सोनी ने किया। आभार राजेन्द्र चौहान ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *