मास्टर्स गेम्स फेडेरेशन की जनरल कौंसिल की शिमला में हुई विशेष बैठक में 24 राज्यों के 43 प्रतिनिधि हुए शामिल

 कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए अमानत खान

हरमुद्दा
शिमला/बोरग, 21 मार्च। मास्टर्स गेम्स फेडेरेशन की जनरल कौंसिल की विशेष बैठक पिंकवूड होटल बोरग (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित की गई। बैठक में आगामी चार वर्षों के लिए नवीन कार्य कारिणी का गठन किया गया।

बैठक में उत्तराखंड के सुनील डंग को अध्यक्ष तथा हिमाचल प्रदेश के विनोद कुमार को सचिव चुना गया। बैठक मध्यप्रदेश मास्टर्स गेम्स के सचिव अमानत खान को राष्ट्रीय फेडेरेशन की कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। बैठक में मास्टर्स गेम्स फेडेरेशन से सम्बद्ध 24 राज्यो के 43 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।हिमाचल सीनियर एडवोकेट परमिंदर सिंह अलख चुनाव अधिकारी थे।

रतलाम के पदाधिकारियों में हर्ष

खान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने पर मध्यप्रदेश मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के संरक्षक अजय सिंह चौहान, अध्यक्ष मुमताज़ खान, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार यादव,राकेश शर्मा रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश पुरोहित, संयुक्त सचिव इकरार खान, उपाध्यक्ष डॉ एस एस मौर्य,इरान खान, फ़िरोज़ मेव,अयूब मेव मछली वाले,एवं मोहम्मद अनवर ने हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *