कई वर्षों से अभिभाषकों पर होने वाले आपराधिक हमलों में हुई वृद्धि, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू हो

 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौपा

हरमुद्दा
रतलाम, 25 मार्च। अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम अविलम्ब लागू किए जाने एवं सिहोरा के अधिवक्ता सूर्यभानसिंह को न्यायालय परिसर में गोली मारकर हत्या करने के प्रयास विषयक को लेकर जिला अभिभाषक संघ के नेतृत्व में  संघ अध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन  तहसीलदार नवीन गर्ग को दिया।

जिला अभिभाषक संघ रतलाम द्वारा म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर द्वारा किए गए आह्वान का सर्मथन करते हुए संघ की ओर ज्ञापन प्रेषित दिया।

शासन द्वारा दिया जा है बार-बार आश्वासन

ज्ञापन में अभिषक संघ ने कहा कि विगत कई वर्षों से अभिभाषकों पर होने वाले आपराधिक हमलों में वृद्धि हुई है तथा कई अभिभाषकों को अपराधियों द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया है एवं अभिभाषकों की हत्या का प्रयास किए जाने का संगीन एवं गंभीरतम कृत्य किया जा रहा है प्रदेश में होने वाले अभिभाषकों की हत्या एवं उन पर होने वाले आपराधिक मामलों को लेकर प्रदेश के अधिवक्ताओं द्वारा विगत कई वर्षों से राज्य स्तर पर अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किये जाने की मांग निरंतर की जाती रही है किन्तु राज्य शासन द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के उपरान्त भी उक्त अधिनियम को पारित कर अभी तक प्रभावशील नहीं किया गया है इसी कारण से अभिभाषकों के साथ घटीत होने वाली गभीरतम आपराधिक वारदातों में उत्तरोत्तर वृद्धि देखने में आ रही है।

अधिनियम को पारित किए जाने की अत्यन्त जरूरत

वर्तमान में सिहोरा के अधिवक्ता श्री सिंह पर 22 मार्च 2021 सोमवार को, न्यायालय परिसर में नकाबपोश बदमाशो द्वारा दिन दहाड़े जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास किया गया। अभिभाषक सभ्य समाज का हिस्सा है और अन्य समुदाय के समान ही उसकी सुरक्षा समुदाय न्याय प्रशासन में सहयोग करने वाला का दायित्व शासन का है और जिसे निभाने में शासन पूर्णतः विफल हो रहा है जिसको दृष्टिगत रखते हुए अभिभाषकों को उनके विरूद्ध होने वाली आपराधिक घटना से बचाव के लिए राज्य स्तर पर एक ऐसे अधिनियम को पारित किये जाने की अत्यन्त आवश्यकता है जिसमें यह प्रावधान हो कि अभिभाषकों पर आपराधिक बल का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी सजा दिलाई जा सके।

उदासीनता बरतने पर गहरा रोष

जिला अभिभाषक संघ रतलाम, मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के अधिवक्ता सिंह की हत्या के प्रयास करने के कुकृत्य पर गहन दुख प्रकट करते हुए शासन द्वारा अभिभाषकों की सुरक्षा के प्रति उदासिनता बरतने पर अपना गहरा रोष प्रकट करते हुए मांग की है।

यह थे मौजूद

इस दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष दशरथ पाटीदार, सचिव प्रकाश राव पवार, उपाध्यक्ष राजीव उबी, सचिव विकास पुरोहित, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पवार, वरिष्ठ अभिभाषक सुनील पारिख, विवेक उपाध्याय, विमल छिपानी, दीपक जोशी, चेतन केलवा, तरुण शर्मा, योगेश शर्मा, उमाकांत उपाध्याय,  सुनीता वासनवाल सहीत बड़ी संख्या में अभिभाषकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *