पंजाबी समाज की महिलाओं ने मनाया फाग उत्सव
हरमुद्दा
रतलाम, 25 मार्च। पंजाबी समाज की महिलाओं ने गुरुवार को पंजाबी समाज धर्मशाला पर पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा फाग उत्सव का सादगी पूर्ण तरीके से मनाया।
आयोजन के तहत महिलाओं ने माताजी के भजन किए। आरती कर, फूल एवं गुलाल से होली खेली गई। समिति अध्यक्ष पुष्पा वासन ने बताया कि पिछले 7 वर्षों से कल्याणी माता मंदिर पर फाग उत्सव कर रहे हैं परंतु कोरोना काल में यह कार्यक्रम बड़े स्तर पर नहीं करते हुए सादगी पूर्ण किया गया। सभी महिलाओं ने अपने आप को सैनिटाइज्ड किया व डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम किया। इसमें महिलाओं ने माता रानी को गुलाल चढ़ाई और “माता जिनका नाम पुकारे वह किस्मत वाले होते हैं “इस तरह से कई भजन गाए।
यह थे मौजूद
उत्सव में दर्शन खेड़ा, आशा, शैल कुमार, निर्मला कथूरिया, माया बक्शी, मीनाक्षी मलिक, नेहरू भाटिया, ज्योति, दीपा, रेखा छाबड़ा, राज शर्मा, मंजू खत्री व श्रीमती संघवी आदि समाज की महिलाएं व सदस्य उपस्थित रही।