त्योहार स्पेशल : 6 जोड़ी गाड़ियों के फेरों में पुन: विस्तार
हरमुद्दा
रतलाम, 25 मार्च। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 06 जोड़ी त्योहार स्पेशल गाड़ियों के फेरों में पुन: विस्तार किया गया है। इन गाडियों के आगमन, प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ ।
मंडल रेल प्रवक्ता जे के जयंत ने हरमुद्दा को बताया कि गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 06 जोड़ी त्योहार स्पेशल गाडियों के फेरों में पुन: विस्तार किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09017 व 09018 (वास्तविक गाड़ी संख्या 22917/22918) बान्द्रा टर्मिनस हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस- गाड़ी संख्या 09017 बान्द्रा टर्मिनस हरिद्वार त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस 05 अप्रैल से 30 जून, 2021 तक प्रति बुधवार को बान्द्रा टर्मिनस से 12.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (22.35/22.45) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 14.40 बजे हरिद्वार पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09018 हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस, 06 अप्रैल से 01 जुलाई, 2021 तक हरिद्वार से प्रति गुरुवार को 17.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (07.00/07.10) गाड़ी चलने के दूसरे दिन) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी चलने के दूसरे दिन 16.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम भागलपुर स्पेशल ट्रेन 25 जून, 2021 तक गांधीधाम से प्रति शुक्रवार को 17.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (04.05/04.07) एवं रतलाम जंक्शन (06.00/06.05) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 20.15 बजे भागलपुर पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस, 28 जून, 2021 तक भागलपुर से प्रति सोमवार को 05.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (19.50/19.55) एवं दाहोद (21.38/21.40) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 08.00 बजे गांधीधाम पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09313 (वास्तविक गाड़ी संख्या19313) इंदौर पटना स्पेशल ट्रेन 30 जून, 2021 तक इंदौर से प्रति सोमवार एवं बुधवार को 13.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (14.26/14.28), उज्जैन (15.20/15.35) एवं शुजालपुर (16.57/16.59) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 15.00 बजे पटना पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09314 (वास्तविक गाड़ी संख्या19314) पटना इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, 02 जुलाई, 2021 तक पटना से प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को 11.25 बजे चलकर रतलाम मंडल शुजालपुर (10.29/10.31), उज्जैन (12.15/12.30), देवास (13.33/13.35) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 14.40 बजे इंदौर पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09321(वास्तविक गाड़ी संख्या 19321) इंदौर पटना त्योहार स्पेशल ट्रेन 26 जून, 2021 तक इंदौर से प्रति शनिवार को 13.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (14.26/14.28), उज्जैन (15.20/15.35) एवं शुजालपुर (16.57/16.59) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 15.50 बजे पटना पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09322 (वास्तविक गाड़ी संख्या 19322) पटना इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, 28 जून, 2021 तक पटना से प्रति सोमवार को 11.25 बजे चलकर रतलाम मंडल शुजालपुर (10.29/10.31), उज्जैन (12.15/12.30), देवास (13.33/13.35) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 14.40 बजे इंदौर पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 02924 जबलपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, जबलपुर से प्रति शुक्रवार को 28 मई, 2021 तक तथा गाड़ी संख्या 02133 बान्द्रा टर्मिनस जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से प्रति शनिवार को 29 मई, 2021 तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 06521 यशवंतपुर जयपुर सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस, यशवंतपुर से प्रति गुरुवार को 24 जून, 2021 तक तथा
गाड़ी संख्या 06522 जयपुर यशवंतपुर सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस, जयपुर से प्रति शनिवार को 26 जून, 2021 तक चलेगी।
इन गाडियों के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ ।