कोविड के टीके नहीं लगेंगे शुक्रवार को, अब तक 50497 लोगों का किया गया कोविड टीकाकरण : डॉ. ननावरे
गुरुवार को 1947 लोगों का टीकाकरण
हरमुद्दा
रतलाम, 25 मार्च। जिले में अब तक कुल 50497 कोविड के डोज लगाए जा चुके हैं। जिले में 43 टीकाकरण केंद्रों पर गुरुवार को 1947 लोगों का टीकाकरण किया गया। शुक्रवार को नियमित टीकाकरण सत्र होने के कारण कोविड टीकाकरण नहीं हो सकेगा।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि बाल चिकित्सालय रतलाम में कुल 406 लोगों को टीके लगाए गए। बाल चिकित्सालय में धनराज नामक 10 वर्षीय बालक अपनी नानी विष्णुकुंवर राठौर को टीका लगवाने पहुचा और अपनी नानी का टीकाकरण कराया, वहीं चिकित्सक डॉ. अभय ओहरी ने भी टीका लगवाया। मेडिकल कॉलेज में 193 लोगों ने टीका लगवाया।
टीका सुरक्षित एवं कारगर : डॉ. कुरील
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि कोविड का टीका सुरक्षित एवं कारगर है यह आपको कोविड संक्रमण से लड़ने में प्रतिरक्षा प्रदान करता है। अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं।