चार शक्तिशाली वेदर सिस्टम के असर से मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश, 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
सितंबर में प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा होने की भी उम्मीद
हरमुद्दा
भोपाल, 14 सितंबर। वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर बने चार शक्तिशाली वेदर सिस्टम के असर से मंगलवार से मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अच्छी बारिश का दौर दो-तीन दिन तक बना रह सकता है। इससे सितंबर माह में प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा होने की भी उम्मीद है।
प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में प्रदेश के छह जिलों उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला एवं बालाघाट में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जाहिर करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक उक्त जिलों में साढ़े चार इंच से आठ इंच तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने रीवा, सतना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, होशंगाबाद व बैतूल जैसे सात जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट की श्रेणी में रखा है।
चार वेदर सिस्टम सक्रिय
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में ओडिशा पर बना गहरा अवदाब का क्षेत्र अब छत्तीसगढ़ और उससे सटे मप्र के इलाकों में सक्रिय हो गया है। दक्षिणी गुजरात पर एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। मानसून ट्रफ गुजरात पर बने कम दबाव के क्षेत्र से खंडवा, अंबिकापुर, ओडिशा से होकर बंगाल की खाड़ी तक मौजूद है। एक अन्य ट्रफ अरब सागर से गुजरात, दक्षिणी मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ होकर ओडिशा पर बने सिस्टम तक बना हुआ है।
दो-तीन दिन तक रहेगा बारिश का जोर
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक चार शक्तिशाली वेदर सिस्टम बने रहने से पूरे प्रदेश में मंगलवार से झमाझम बारिश का दौर चल रहा हैं। बारिश का सिलसिला दो-तीन दिन तक बना रह सकता है।