24 लाख के नकली नोट खपाने आए गुजरात के दो गिरफ्तार, आरोपियों से कड़ी पूछताछ, जल्द होगा गिरोह का भांडाफोड़

 चेकिंग के दौरान गाड़ी में मिली दो दो हजार के नोट की 12 गड्डियां

 बड़ौदा में आरोपियों के घर से नकली नोट बनाने के उपकरण भी बरामद

हरमुद्दा
खरगोन, 4 नवंबर। गुजरात से इंदौर में दीपावली पर खपाने के लिए लाए जा रहे 2-2 हजार के करीब 24 लाख रुपये के नकली नोट सहित खरगोन पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बड़ौदा में आरोपियों के घर से नकली नोट बनाने के उपकरण भी बरामद किए। पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर पूरे गिरोह का भांडाफोड़ करने वाली हैं।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में कसरावद थाना प्रभारी वरुण तिवारी व टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर कसरावद में एक सफेद रंग की कार रोक कर चेक की गई। कार में दो व्यक्ति बैठे थे। वाहन चालक ने अपना नाम अजहर (30) और दूसरे ने मो सलीम (49) दोनों निवासी बड़ोदरा गुजरात बताया।तलाशी में एक काले रंग के बैग से 2 दो हजार रुपये नोटों की 12 गड्डी मिली। परीक्षण पर ये नकली पाए गए। इन नोटो को इंदौर में खपाने की बात आरोपी कह रहे है।

निशानदेही पर बड़ौदा में नकली नोट बनाने के उपकरण बरामद

कसरावद फाटा क्षेत्र में हरसिद्धि कॉलोनी के सामने पुलिस चेकिंग में सफेद कार (जीजे06बीटी-0804) में यह कार्रवाई हुई। एक बैग में 2-2 हजार रुपए के नोटों की 12 गड्डियां मिली। उन्हें कार सहित जब्त किया। पूछताछ में पता चला है कि वे वडोदरा में नोट छापकर इंदौर के व्यक्ति को देने निकले थे। गुजरात के बड़ौदा से इंदौर के व्यापारी को 24 लाख के नकली नोट पहुंचाने निकले दो युवको को पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बड़ौदा में आरोपियों के घर से नकली नोट बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।

कपड़ा व्यापारी से मिलने बुक की थी टैक्सी ड्राइवर बोला

कसरावद तरफ आने का कारण पूछने पर ड्राइवर अजहर ने बताया सलीम टेक्सी बुक कर कपड़े के व्यापारी से मिलने के लिए लाए थे। मोहम्मद सलीम से पूछताछ की तो गुमराह करने लगा। गाड़ी की तलाशी ली। तो आरोपी हत्थे चढ़ गए।  वही पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर पूरे गिरोह का भांडाफोड़ करने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *