मध्यप्रदेश में कोई नया प्रतिबंध नहीं, सरकार की नजर हालातों पर, स्कूलों पर निर्णय बाद में

 नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी, आमजन करें नियमों का पालन

हरमुद्दा
भोपाल, 10 जनवरी। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैसला लेते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। सरकार हालातों पर नजर रखे हुए है। नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा आमजन को कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य है ताकि संक्रमण से बचा जा सके।

सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने और इस पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे टीकाकरण के लिए समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में मध्य प्रदेश के सभी जिलों से अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

सीएम ने कहा कि अभी नाइट कर्फ्यू जारी है। स्कूलों को 50% उपस्थिति के साथ संचालित करने के निर्देश हैं। हम फिर से ही स्थिति की समीक्षा कर निर्णय लेंगे। मेरी आप सभी से अपील है कि कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का अवश्य पालन करें। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बेटे-बेटियों से मेरी अपील है कि जिन्होंने कोरोना से बचाव के डोज नहीं लगाए हैं, वह भी जल्द ही टीकाकरण करा लें। 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गजनों को अब जो टीका लगना है वह भी आएं। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिविल डिस्पेंसी प्रोफेसर कालोनी में टीकाकरण केंद्र का अवलोकन किया। जहां सोमवार से प्रि-काशन डोज लगाई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *