सामाजिक सरोकार : जिले के 12 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार
रतलाम में जिला स्तरीय रोजगार मेला कार्यक्रम 12 जनवरी को
हरमुद्दा
रतलाम 11 जनवरी। जिले के लगभग 12 हजार 600 युवा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से रोजगार पाएंगे। उनको रोजगार की सौगात 12 जनवरी को बरवड विधायक सभागृह पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय रोजगार मेले के माध्यम से दी जाएगी। कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगा। जिले के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी तथा हितग्राही मौजूद रहेंगे। रोजगार मेले में विभिन्न बैंकों के माध्यम से 45 करोड़ रूपए के लाभ वितरित किए जाएंगे।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि रोजगार मेला आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले के स्वयं सहायता समूह के 8 हजार सदस्यों को 6 करोड़ 6 लाख रुपए की ऋण सहायता रोजगार के लिए उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे स्वरोजगार कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सृजन योजना अंतर्गत 97 युवाओं को 14 करोड़ 50 लाख रूपए वितरित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री स्वनिधि में 2001 हितग्राहियों को 2 करोड़ 18 लाख रुपए की ऋण सहायता वितरित की जाएगी। इनमें बगैर ब्याज के 10 हजार तथा 20 हजार रूपए के ऋण सम्मिलित रहेंगे।
रोजगार मेले में मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में 985 हितग्राहियों को 98 लाख 50 हजार रुपए की ऋण सहायता वितरित की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 440 महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 7672 महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में 165 हितग्राहियों को 2 करोड़ 88 लाख रुपए की ऋण सहायता दी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना अंतर्गत 17 हितग्राहियों को 73 लाख रूपए के ऋण प्रदान किए जाएंगे जिससे वे अपने वाहन क्रय कर सकेंगे और स्वरोजगार आरंभ कर सकेंगे। कृषि अधोसंरचना में भी वितरण किया जाएगा। इसके तहत 60 हितग्राहियों को 12 करोड रूपए की सहायता दी जाएगी। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 30 हितग्राहियों को 30 लाख रुपए का वितरण होगा। इसके अलावा उद्यानिकी, मत्स्य, पशु चिकित्सा सेवाओं विभागों के भी लाभ वितरण किए जाएंगे। कार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड का भी वितरण होगा।