अनूठा आयोजन : सुरमय, योगमय, यज्ञमय दी श्रद्धांजलि स्वर कोकिला लता मंगेशकर दीदी को
सांस्कृतिक योग कला मंच एवं पतंजलि युवा भारत मित्रगण मंडल का आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 8 फरवरी। श्री कालिका माता मंदिर उद्यान सांस्कृतिक योग कला मंच एवं पतंजलि युवा भारत मित्रगण मंडल द्वारा अनूठा आयोजन किया गया। जो जिस कार्य में पारंगत था, उसी के अनुरूप श्रद्धांजलि दी गई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर सुरमय, योगमय, यज्ञमय, भक्तिमय, गीत-संगीत से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
यादगार पलों को किया सांझा
विशेष तौर पर लगन शर्मा सुपुत्र स्वर्गीय गजानन शर्मा ने लता जी के साथ स्वर्ण धर्म नगरी रतलाम धरा में बिताए ऐतिहासिक यादगार पलों को सांझा कर शांति पाठ मौन श्रद्धांजलि दी।
गीतों के माध्यम से दी श्रद्धांजलि
गायक गिरीश शर्मा ने तू कितनी अच्छी है प्यारी-प्यारी हैं और मां, सुर संगम ग्रुप के विजेन्द्र सिंह सिसौदिया, जलज शर्मा, नितेंद्र आचार्य, डॉ. पवन मजावदिया, विशाल कुमार वर्मा ने सुरमय गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध हरा-भरा अपना रतलाम का दिलाया संकल्प
समाजसेवी रतलाम जिला योग संघ अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने पेड़ लगाए धरती मां का श्रृंगार करें श्रद्धांजलि स्वरूप अमृता नीम गिलोय बेल अनार, हारश्रिंगार, पत्थरचट्टा औषधीय पेड़-पौधे रोपण किए। पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी रतलाम म.प्र.पश्चिम विशाल कुमार वर्मा, विमलेश वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी नितेंद्र आचार्य ने जन-जन में योग आयुर्वेद स्वदेशी प्रकृति पर्यावरण स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध हरा-भरा अपना रतलाम मेरा मध्यप्रदेश संरक्षण संवर्धन संकल्प दिलाया।
करवाए सूर्य नमस्कार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रतलाम जिला प्रचारक राकेश कुशवाह ने साधकों को रथ सप्तमी पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार महायज्ञ संकल्प पूर्ति 13 सूर्य-नमस्कार करवाएं। हम सभी ऋषि मुनियों की सभ्यता संस्कृति को पुनर्जीवित करते चलें। बढ़ाते चले।
दी गई आहुतियां
तुम मुझे यूं भूला ना पाओगे ऐसी हमारी लताजी की दिव्य आत्मा की शांति के लिए यज्ञ-हवन कर भक्ति भावपूर्ण आहूति पतंजलि युवा भारत यज्ञ प्रभारी पं. संजय शिवशंकर दवे पं. चेतन शर्मा द्वारा दी गई। मंत्रोच्चार के साथ विश्व मंगल की कामना की।
संचालन अनिल बरमेचा ने किया। आभार अर्पित मेहरा ने माना।