भीषण दुर्घटना : विधायक की कार आधी रात को घुसी ट्रैक्टर ट्रॉली में, विधायक के भाई सहित एक अन्य की मौत
विधायक का पुत्र हुआ गंभीर उसे किया रेफर
आलोट में आयोजित वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे
हरमुद्दा
उज्जैन, 21 फरवरी। वैवाहिक समारोह के आयोजन से लौटकर आ रहे विधायक परिवार की कार ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। नतीजतन विधायक के बड़े भाई सहित एक अन्य की मौत हुई है। विधायक का पुत्र गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन आगर रोड पर रविवार रात 12 बजे बाद कदवाली फंटे के पास तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। विधायक रामलाल मालवीय उनके बड़े भाई मदन लाल मालवीय, बेटा दीपक और दीपक का मित्र शशिराज आलोट से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार, विधायक रामलाल मालवीय का पुत्र दीपक, बड़े भाई मदनलाल मालवीय (68) व शशिराज सोलंकी (23) लखाहेड़ा की कार रविवार सोमवार दरमियानी रात 12 बजे जैथल पिपलाई निपानिया के बीच कदवाली फंटे के यहां सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। हादसे में विधायक के बड़े भाई मदनलाल व शशिराज की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई। वहीं, दीपक की हालत गंभीर है। दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि कार दीपक ही चला रहा था।
पोस्टमार्टम कर शव सोपे परिजनों को
पुलिस ने शवों का पीएम करवाकर स्वजन को सौंप दिए। कार से तीनों रामलाल मालवीय के रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने आलोट गए थे। देर रात को वापस लौटने के दौरान दुर्घटना हो गई।