नवाचार : पूर्व सरपंच का अनुकरणीय योगदान, मृत्यु भोज ना करते हुए डेढ़ लाख रुपए कर दिए धर्मशाला के लिए दान
मृत्युभोज पर खर्च होने वाली राशि लगेगी समाज के विकास में
गांव में हो रही सराहना
पाटीदार समाज ने किया सम्मान
हरमुद्दा
पिपलौदा, 21 फरवरी। समीपस्थ ग्राम शेरपुर में सोमवार को पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी भेरूलाल पाटीदार और उनके बेटो ने एक नई मिसाल पेश की। सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ते हुए भेरूलाल पाटीदार एवं उनके पुत्र राजेश, दिनेश एवं अनिल ने अपनी माता सावित्री देवी पाटीदार पूर्व सरपंच के निधन के बाद मृत्युभोज की जगह ग्राम में समाज की धर्मशाला निर्माण हेतु एक लाख इक्यावन हजार रुपए की राशि समिति को भेंट की। मृत्युभोज पर खर्च होने वाली राशि को समाज के विकास में लगाने की उनकी पहल को गांववालों ने ध्वनि मत से सराहना की।
शेरपुर गांव के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। कुछ दिन पहले भेरूलाल पाटीदार की 70 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी का निधन हो गया था। तभी से उनके दिमाग में सामाजिक कुरुतियो को दूर करने के लिए मृत्युभोज नहीं करने का विचार बना हुआ था।
विचार से अवगत कराएं समाज जनों को
गांव में सामाजिक आयोजन के लिए धर्मशाला निर्माण को लेकर बार-बार विचार आ रहा था। इस पर उन्होंने गांववालों की बैठक बुलाई और मृत्युभोज का आयोजन नहीं करते हुए मृत्युभोज में खर्च होने वाली 1 लाख 51 हजार की राशि को धर्मशाला निर्माण के लिए दान देने का प्रस्ताव रखा। ग्रामीणों ने ध्वनिमत से इसका स्वागत किया। इस अनुकरणीय कार्य के लिए समाजजनो ने भेरूलाल पाटीदार का साफा बांधकर साल श्रीफल से सम्मान किया।
समाज को नई दिशा देने का किया कार्य
पाटीदार समाज के प्रान्त प्रतिनिधि हरिराम शाह ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि मृत्यु भोज की राशि को ग्राम में सार्वजनिक आयोजनों के लिए धर्मशाला निर्माण के लिए दान करना पुण्य का काम है। इस परिवार ने मृत्यु भोज का आयोजन न करने की पहल कर समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है, जो अनुकरणीय है, इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और सभी मृत्युभोज का आयोजन न कर ऐसे पुनीत कार्य मे आगे आएँगे तो निश्चित ही समाज का भला होगा।
दिवंगत को दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर पाटीदार समाज संगठन के जिलाध्यक्ष जगदीश पाटीदार एवं पूर्व प्रान्त अध्यक्ष दीनदयाल पाटीदार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पाटीदार परिवार की सराहना की।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर नंदराम शाह, धन्नालाल पाटीदार, धर्मेंद्र पाटीदार, पूनमचंद पाटीदार, नंदकिशोर पाटीदार, जुगल पाटीदार, बद्रीलाल पाटीदार, गोपाल पाटीदार, मुकेश पाटीदार, लक्ष्मी नारायण पटेल, चम्पालाल पाटीदार, शान्तिलाल पाटीदार के साथ बड़ी संख्या मे समाजजन सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।