श्री अरबिंदो सोसाइटी का आयोजन : प्रतिभावान शिक्षकों का किया गया सम्मान
श्री अरबिंदो सोसाइटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास
हरमुद्दा
रतलाम, 11 मार्च। श्री अरबिंदो सोसाइटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे अनेक प्रोग्राम में से एक IP-AAC में सक्रिय रहे कुल 41 चयनित शिक्षकों को जिला शिक्षा केन्द्र- रतलाम में शिक्षक सम्मान समारोह के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया।
अतिथि डाईट प्राचार्य आनंद कुमार शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक मोहनलाल सांसरी और सहायक परियोजना समन्वयक अध्यक्ष चेतराम टांक, डाईट प्रवक्ता डा. नरेन्द्र कुमार गुप्ता तथा सहायक परियोजना समन्वयक वी. एल. बुज, बी. एल. धमनिया और के. एल. डोडियार मौजूद थे।
सोसायटी के कार्यों की दी जानकारी
श्री अरबिंदो सोसाइटी की तरफ से योगेश और नीलेश कुशवाहा ने श्री अरबिंदो सोसाइटी द्वारा जिले में निरंतर किए गए कार्यों के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया। कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथिगण ने अपने संबोधन में शिक्षा के क्षेत्र में अरविंदो सोसायटी द्वारा किए गए सहयोग की सराहना की तथा आभार माना।
41 शिक्षक-शिक्षिकाओं का किया सम्मान
समारोह के अंतर्गत सीमा त्रिवेदी, देवेंद्र वाघेला, कन्हैयालाल, प्रदीप वैष्णव, मधुबाला, कविता शर्मा, पंकज भाटी, घनश्याम शर्मा, अंजना कटारिया, अशोक चौहान सहित कुल 41 शिक्षक- शिक्षिकाओं को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।