स्वच्छता गीत-गायन प्रतियोगिता 1 अप्रैल को, 2 वर्ग में होगा आयोजन
31 मार्च तक प्रतियोगी लिखवा सकेंगे नाम
हरमुद्दा
रतलाम, 30 मार्च। शहर स्वच्छता की दौड़ में नम्बर -1 बने यह हर नागरिक का सपना है। हम सभी के प्रयासों के बिना यह सपना अधूरा है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत रतलाम शहर स्वच्छता जागरुकता के लिए स्वरचित स्वच्छता गीत और इसके गायन की स्पर्धा का आयोजन एक अप्रैल को होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 31 मार्च तक पंजीयन किए जाएंगे। प्रतियोगिता में नकद राशि के ईनाम के साथ ही विभिन्न उपहार भेंट किए जाएंगे।
कलेक्टर और नगर निगम प्रशासक कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश व आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशन में आयोजित होने वाली गीत गायन प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग के लिए होगी। इस प्रतियोगिता के दौरान स्वच्छ रतलाम, सुंदर रतलाम की थीम पर प्रतियोगियों को स्वरचित गीत का गायन गुलाब चक्कर उद्यान में 1 अप्रैल दोपहर 2 बजे से आयोजित होगी। गीत गायन स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगी 31 मार्च शाम तक व्हाटशाँप नम्बर 9229575956 पर अपना पंजीयन करा सकते है।
पहला पुरस्कार मिलेगा 11000
प्रतियोगिता में सफल रहे प्रतियोगियों को 11000, 5100, 2100 और 1100 रुपए नकद राशि के साथ ही प्रमाणपत्र भेंट किए जाएंगे।