भीषण गर्मी विद्यार्थियों के हाल बेहाल : 15 अप्रैल से बंद हो सकते हैं प्रदेश में निजी स्कूल !

⚫ प्रदेश के कई जिलों में लग रहे हैं 12 बजे तक स्कूल, तपती दोपहरी में घर जाने में बच्चों की बिगड़ रही तबीयत

⚫ सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश के बाद ही शुरू होगा नया शिक्षण सत्र

हरमुद्दा
भोपाल, 9 अप्रैल। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी में विद्यार्थियों के हाल बेहाल कर रखे हैं हालांकि प्रदेश के कई जिलों में बढ़ते तापमान के मद्देनजर स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है और 12 बजे तक स्कूल चल रहे हैं लेकिन मुद्दे की बात यह है कि 12 बजे के बाद जब बच्चे घर जा रहे हैं, तो तपती दोपहरी में उनकी हालत खस्ता हो रही है। बच्चों की हालत को देखते हुए प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने संकेत दिए हैं कि 15 अप्रैल से निजी स्कूल नहीं चलेंगे और सरकारी स्कूलों में भी नवीन शिक्षण सत्र 15 जून से शुरू होगा।

पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में अभिभावक अभी से निजी स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टी की बात कर रहे हैं इस मुद्दे पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह परमार ने कहा कि इस बार सरकारी स्कूलों के बच्चों को अप्रैल में नहीं, बल्कि जून में बुलाया जाएगा। अप्रैल में पूरा प्रदेश भीषण गर्मी के चपेट में है। ऐसे में सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश के बाद ही नया सत्र शुरू किया जा रहा है। इस बार अप्रैल के बदले 15 जून से नया सत्र शुरू होगा। मंत्री ने कहा कि कई अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा चल रही है। 15 अप्रैल के बाद निजी स्कूलों में छुट्टी किए जाने की संभावना है। हालांकि अभिभावकों की मांग पर प्रदेश के कई जिलों में सभी सरकारी व निजी स्कूलों का समय सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक कर दिया। कुछ अन्‍य शहरों में भी दोपहर 12 बजे तक ही स्‍कूल लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके बावजूद भी निजी स्कूल के बच्चे धूप में तप रहे हैं। मुद्दे की बात यह भी है कि 12 बजे के बाद ही तापमान में तेजी होती है और घर जाते समय आंगनवाड़ी हो या स्कूल के बच्चे सभी खासे परेशान हैं भीषण गर्मी में भी झुलस रहे हैं।

बच्चे तपती धूप में हो रहे हैं परेशान

भीषण गर्मी के कारण स्कूलों से छुट्टी भले ही 12 बजे हो जाती है, लेकिन गर्मी में बच्चों को वैन और बस में तपना पड़ रहा है। ऐसे ही बच्चे धूप में परेशान हो रहे हैं। इस कारण बच्चों की तबियत खराब होने की शिकायत मिल रही है। बच्चों की आंखें लाल होने की समस्याएं और बुखार आदि की समस्या भी सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *