श्री राम नवमी का प्राकट्य पर्व : रविवार को श्री कालिका माता मंदिर परिसर में होगा शुभारंभ, लोक गायन भक्ति गायन और नृत्य की होगी प्रस्तुतियां
⚫ भोपाल, देवास और धार के कलाकार देंगे श्रीराम पर केंद्रित प्रस्तुतियां
हरमुद्दा
रतलाम 09 अप्रैल। भगवान श्रीराम का प्राकट्य उत्सव रविवार को धार्मिक एवं सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा। श्री कालिका माता मंदिर परिसर स्थित उद्यान में भक्ति संगीत, नृत्य एवं लोक कला की प्रस्तुतियां भोपाल, देवास और उज्जैन से आए कलाकार देंगे।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि श्री राम नवमी के पावन अवसर पर रतलाम में प्राकट्य पर्व का आयोजन होगा, जिसका शुभारंभ शाम 7 बजे से कालिका माता उद्यान प्रांगण में किया जाएगा। आयोजन में श्री राम केंद्रित गायन एवं नृत्य की विविध प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रम आयोजन, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि रतलाम आयोजन के दौरान श्री राम केंद्रित लोक गायन देवास की सुश्री कमला चौधरी एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। भोपाल की सुश्री रचना मिश्रा एवं साथियों द्वारा शबरी बैले नृत्य नाटिका तथा धार की सुश्री श्वेता जोशी एवं साथियों द्वारा श्री राम केंद्रित भक्ति गायन होगा। शहर वासियों से आयोजकों ने आह्वान किया है कि भगवान श्री राम के प्राकट्य उत्सव में शामिल होकर लोक संस्कृति से परिचित हो।