सूरज बरसा रहा आग : सूरज ने दिखाया तेज तेवर, पारा फिर पहुंचा 44 पर, रतलाम, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह में लू का अलर्ट
⚫ प्रदेश के मौसम विभाग ने दी सूरज की तेज किरणों से बचाव की सलाह
हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 27 अप्रैल। अप्रैल की शुरुआत में अपने तीखे तेवर दिखाने वाला सूरज को बादलों में आगे बढ़ने से रोक दिया था लेकिन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में फिर से सूरज ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में सूरज की तेजी के कारण मौसम विभाग ने लूटा अलर्ट जारी किया है। वहीं लोगों से आह्वान किया कि तेज धूप में निकलने से बचें। सेहत में बचाव को लेकर सलाह भी दी है
सूरज की तेज लपटों के कारण हर आम और खास परेशान है। बुधवार को रतलाम का अधिकतम तापमान फिर से 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम की सर्वाधिक गर्म रात है। पिछले कुछ दिनों से सूरज की तेजी लगातार बढ़ रही है। सूरज की तेजी के चलते हैं सड़कों पर आवागमन काफी प्रभावित हुआ है। यहां तक कि शाम 7 बजे के बाद भी माहौल में गर्माहट है। सुबह 8 बजे तेज धूप परेशान कर रही है। गर्मी की तेजी के बढ़ते शीतल पेय पदार्थों की मांग भी बढ़ने लगी है।
इन जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने रतलाम, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह में लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों से आह्वान कर सलाह दी है कि सूरज के सीधे संपर्क में आने से बचें। हल्के रंग के सूती कपड़े पहने। सिर को ढक कर जाएं। पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें। जरूरी हो तो ही धूप में निकले अन्यथा उसे नजरअंदाज करें। तेज धूप के पहले ही अपने जरूरी काम कर लें।