परीक्षण शिविर : सवा सौ मरीजों के आंखों की हुई मुफ्त जांच, 24 मरीजों का होगा नि:शुल्क ऑपरेशन
⚫ जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 17 मई। शिविर में मोतियाबिन्द निवारण एवं लैंस प्रत्यारोपण अभियान के तहत सवा सौ से ज्यादा मरीजों की आंखों की जांच की गई। निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 125 लोगों के नेत्रों की जांच की गई। 24 मरीजों के नेत्रों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मरीजों का ऑपरेशन इंदौर में किया जाएगा जहां पर एक सहयोगी तथा मरीज के ठहरने और खाने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी। नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम द्वारा संचालित आरोग्य प्रकोष्ठ (जीवन रक्षक मेडिकल इक्यूपमेंट बैंक) सेवार्थ की ओर से आयोजित किया गया।
जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के पंडित विजय शर्मा ने हरमुद्दा को बताया कि समिति द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति एवं इंदौर के चोइथराम नेत्रालय की मदद से अजंता टॉकीज रोड स्थित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र पर शिविर का आयोजन किया। शिविर में चौथरा नेत्रालय इंदौर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टरों ने अपनी सेवा प्रदान की। सुबह 9 बजे से शुरू हुए शिविर में दोपहर 1 बजे तक सवा सौ से ज्यादा मरीजों की नि:शुल्क आंखों की जांच कर परामर्श दिया।
24 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए, यह रहेगी व्यवस्था
पंडित शर्मा ने बताया कि 125 मरीजों में से 24 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए हुआ। मोतियाबिन्द लैंस प्रत्यारोपण के लिए इन मरीजों को चोइथराम नेत्रालय की बस से इंदौर ले जाया गया, जहां मरीजों की जांच कर 18 मई को पूर्णत: नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मोतियाबिन्द के मरीजों को शिविर स्थल से इंदौर चौइथराम नेत्रालय ले जाने की व्यवस्था नि:शुल्क रही। वहीं मरीज के अलावा एक सहयोगी के ठहरने एवं खाने की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी।
इन्होंने दी सेवाएं
शिविर की सफलता के लिए जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति अध्यक्ष आभा शर्मा ने बताया कि खुशाग्र शर्मा, ख्याति राणावत, अभिषेक व्यास, प्रीति गोठवाल के जन्मदिवस पर शिविर का आयोजन किया गया। निलेश खाबिया, अर्चना अग्रवाल, सपना खाबिया, पंडित अभिषेक व्यास, के. एल. पाल रौनक तिवारी, सन्देश मीणा, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र से डॉ. राजीव जैन, विक्की जैन ने चौइथराम नेत्रालय की टीम के सराहनीय योगदान किया।