एक मामला ऐसा भी : शराब पीने में सहयोग के लिए पहले तो पत्नी को राजी किया, अब वह ज्यादा पीने लगी तो उससे तलाक मांगने लगा पति
⚫ पति का कहना मासूम बच्चे पर पड़ रहा है इसका विपरीत असर
⚫ पति पहुंचा कोर्ट की शरण में
हरमुद्दा
भोपाल, 17 मई। शुरुआत में पति ने पत्नी को शराब पीने के लिए साथी बनाया। उसे जबरजस्ती पीना सिखाया। नतीजा यह हुआ कि आप पत्नी बहुत ज्यादा शराब पीने लगी। यहां तक कि वो टल्ली रहने लगी। पति उसकी इन हरकतों से परेशान हो गया और न्यायालय की शरण में गया। वह अब पत्नी से तलाक चाहता है पति का मानना है कि पत्नी को शराब की लत लग गई। प्रकरण कुटुंब न्यायालय में पहुंचा है। पति का कहना है कि शराबी पत्नी बच्चे का पालन पोषण कैसे करेगी। इसलिए तलाक चाहिए।
दंपत्ति शाहपुरा भोपाल के रहने वाले है। कुटुंब न्यायालय भोपाल की काउंसलर शैल अवस्थी का कहना है कि युवक आईटीआई पास है और प्राइवेट जॉब करता है। वही पत्नी ग्रहणी है। 9 साल पहले परिणय सूत्र में बंधे हैं और साडे 5 साल का बेटा भी है।
ऐसे लगी शराब पीने के लत
पति हर रोज शराब पीने का आदी हो गया और उसे कंपनी के लिए पत्नी पर प्रेशर बनाया। शुरुआत में पत्नी में माना किया, लेकिन बाद में वह साथ देने लगी। शराब उसे इतनी अच्छी लगने लगी कि उसे शराब की लत लग गई। खास बात तो यह है कि वह पति से भी ज्यादा शराब पीने लग गई। शराब के नशे में झगड़ा करने लग गई। उसके हंगामे के कारण पति भी परेशान रहने लगा। पत्नी की इन्हीं हरकतों के कारण पति ने घर में शराब रखना बंद कर दिया तो वह ऑनलाइन महंगी शराब मंगाकर पीने लगी।
बच्चे के पालन पोषण पर असर
पति का कहना है कि शादी के 3 साल बाद बेटा हुआ है और अब बड़ा होने लगा है, तो उसके पालन पोषण पर उसका गलत असर हो रहा है। बार-बार शराब छोड़ने के लिए कह रहे लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। इसलिए पत्नी से तलाक चाहिए।
दोनों ने दिया शपथ पत्र नहीं पिएंगे अब शराब
काउंसलर अवस्थी में दोनों की कई चरणों में काउंसलिंग की और उन्हें समझाया कि दोनों ही शराब छोड़ें, तभी ही कुछ बात बनेगी। अच्छी बात यह है कि दोनों मान गए और शपथ पत्र भी दे दिया कि वह शराब नहीं पिएंगे। बच्चे का बेहतर तरीके से पालन पोषण करेंगे।