निर्वाचन कार्य में लापरवाही : सहायक यंत्री की वेतन वृद्धि रोकी, जिस कार्य के लिए भेजा था भोपाल, उसका ईंधन खर्च भी किया जाएगा वसूल
⚫ कलेक्टर ने की कार्रवाई
हरमुद्दा
रतलाम 11 जून। सहायक यंत्री को मतपत्र प्रिंटिंग के संबंध में कागज लाने के लिए भोपाल भेजा गया था। वे लापरवाही करते हुए 110 रीम कागज भोपाल में ही छोड़कर आ गए। इस पर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए जहां एक वेतन वृद्धि रोकी गई है वहीं भोपाल आने जाने का इंजन का खर्चा भी सहायक यंत्री से वसूला जाएगा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डी.एल. कनेल की असंचयी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकी गई है।
सहायक यंत्री श्री कनेल की लापरवाही एवं उदासीनता पर उनकी एक वेतन वृद्धि रोकी गई है, साथ ही एक अन्य वाहन कागज लाने के लिए भोपाल भेजा गया जिसके ईंधन का खर्च भी श्री कनेल से वसूला जाएगा।