नर्मदा नदी बस हादसा : 11 शव की हुई शिनाख्त, तीन राजस्थान, एक इंदौर और 7 महाराष्ट्र के
⚫ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना 14 से 15 ही थे सवार
⚫ होटल वाले का कहना 30 से अधिक सवारी थी बस में
⚫ ड्राइवर और कंडक्टर की भी हुई मौत
⚫ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा मृतक के परिजनों को राहत राशि देने की घोषणा
हरमुद्दा
सोमवार, 18 जुलाई। सोमवार सुबह करीब 10 बजे धामनोद खलघाट नर्मदा पुलिया पर बने संजय सेतु से लगभग 25 फीट नीचे बस गिर गई थी, जिसमें 13 लोगों के शव मिले है। 11 की पहचान की गई है। मृतकों में बस का ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल है। मरने वालों में तीन राजस्थान के, एक मध्यप्रदेश के इंदौर का तथा 7 महाराष्ट्र के हैं। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को राहत राशि देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की बस क्रमांक एमएच 40 एन 9848 इंदौर से पुणे के लिए रवाना हुई थी। तभी धार और खरगोन के बीच खलघाट के यहां पर नर्मदा नदी में अनियंत्रित होकर गिर गई।
गृहमंत्री का कहना 14-15 सवारी की थी बस में
घटना के मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बस में 14 से 15 व्यक्ति ही सवार थे जबकि इसके पूर्व उन्होंने कहा था कि 20 लोगों को बचा लिया गया है। 12 की मौत हुई है।
होटल वाले की मानें तो 30 से अधिक थे यात्री
खास बात तो यह है कि दुर्घटना के पहले बस तकरीबन 15 किलोमीटर दूर दूधी बाईपास पर एक होटल पर रुकी थी। जहां पर यात्रियों ने चाय नाश्ता की। होटल मालिक का कहना है कि चाय नाश्ता के लिए करीब 10-12 लोग आए थे। शेष बस में ही बैठे थे। अंदाजे 30 से 35 से सवारियां बस में थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि नर्मदा के तेज बहाव के चलते यात्री दूर भी जा सकते हैं। प्रशासन के अनुसार गोताखोर दूर तक तलाश कर रहे हैं।
13 में से 11 के शव की शिनाख्त
अब तक 13 लोगों के शव मिले है। जिसमें 11 शव की पहचान कर ली गई है। अधिकांश की तो पहचान आधार कार्ड के माध्यम से वही कुछ को परिजनों ने पहचाना है।f मृतकों में तीन राजस्थान के शामिल है, वहीं एक मध्यप्रदेश के इंदौर का निवासी है तथा शेष 7 महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। सभी के शव धामनोद चिकित्सालय में रखे गए हैं।
इनकी हुई है शिनाख्त
⚫ चेतन पिता राम गोपाल जांगिड़, नांगल कला गोविंदगढ़ (जयपुर – राजस्थान)
⚫ जगन्नाथ (70) पुत्र हेमराज जोशी, मल्हारगढ़ (उदयपुर – राजस्थान)
⚫ प्रकाश (40) पुत्र श्रवण चौधरी, शारदा कॉलोनी अमलनेर (जलगांव – महाराष्ट्र)
⚫ नीबाजी (60) पुत्र आनंदा पाटिल, निवासी पीलोदा अमलनेरगां (जलगांव – महाराष्ट्र)
⚫ कमला बाई (55) पत्नी नीबाजी पाटिल, पिलोदा अमलनेर (जलगांव – महाराष्ट्र)
⚫ चंद्रकांत (45) पुत्र एकनाथ पाटील, अमलनेर (जलगांव – महाराष्ट्र)
⚫ अरवा (27) पत्नी मुर्तजा बोरा, मूर्तिजापुर (अकोला – महाराष्ट्र)
⚫ सैफुद्दीन पुत्र अब्बास, नूरानी नगर (इंदौर – मध्यप्रदेश )
⚫ राजू पुत्र तुलसीराम मोर, रावतभाटा (चित्तौड़गढ़ – राजस्थान)
⚫ अविनाश पुत्र संजय परदेसी, पाटन सराय अमलनेर (जलगांव – महाराष्ट्र)
⚫ विशाल (33) पुत्र सतीश बहरे, विर्देल (धुले महाराष्ट्र)
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने किया मृतकों के परिजनों को राशि देने का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए सहायता देने की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने भी मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।