धर्म संस्कृति : महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानन्दसरस्वती जी महाराज का अवतरण महोत्सव मुंबई में मंगलवार को
⚫ अ.भा.अखाड़ा परिषद् अध्यक्ष, देशभर के संतजन और भक्त होंगे शामिल
हरमुद्दा के लिए नीलेश सोनी
मुंबई, 18 जुलाई। संत समाज में महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानन्दसरस्वती जी महाराज एक ऐसा दैदीप्यमान व्यक्तित्व है जो देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रखर राष्ट्रवादी विचारों से सदैव मुखर रहता है। ऐसे पूज्य स्वामी जी का अवतरण महोत्सव 19 जुलाई 22 को मुंबई में भव्य समारंभ के साथ मनाया जाएगा। जंहा देशभर से बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचे है।
सिवा ट्रस्ट का वार्षिकोत्सव भी
प्रतिवर्ष सिवा ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट वार्षिकोत्सव एवं अवतरण महोत्सव का आयोजन अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानन्द सरस्वती जी महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा व महाराष्ट्र अध्यक्ष, अखिल भारतीय संत समिति के सानिध्य में किया जाता है । इस वर्ष यह महोत्सव 19 जुलाई को सायं 06 बजे से अवतरण महोत्सव ‘मंडपम’ इस्कॉन आश्रम हरे कृष्णा लैंड, जुहू, मुंबई में किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी आयोजक महामंडलेश्वर माँ संविदानन्द सरस्वती ने दी।
संतजन का गरिमापूर्ण आतिथ्य
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरी जी महाराज, पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज, पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी अभयानन्द सरस्वती जी महाराज शिरकत करेंगे। इसके साथ ही पूज्य दंडी स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति व् श्री अशोक तिवारी राष्ट्रीय मंत्री विश्व हिन्दू परिषद् महोत्सव को गरिमा प्रदान करेंगे ।
अमृत वाणी से आत्मानंद की ओर
इस मौके पर आमन्त्रक महामंडलेश्वर स्वामी संविदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि अवतरण महोत्सव एवं सिवा ट्रस्ट वार्षिकोत्सव में महामंडलेश्वर चिदम्बरानन्द महाराज के सानिध्य में भक्तों को धर्म ज्ञान का लाभ मिलने के साथ उनकी अमृतमय वाणी द्वारा प्रवचन व भजनों का आनंद प्राप्त होगा। अतः हम देश भर से इस पावन अवसर पर भक्तों का स्वागत करते हैं।
बाल्यकाल से ही समर्पित
हम आपको बता देवे ..स्वामीजी ने बाल्यकाल में ही अपने गुरु के श्री चरणों में स्वयं को समर्पित कर दिया था । गुरु की शरण में निरंतर सेवा, साधना व् स्वाध्याय के बाद उन्होंने अकेले ही पूरे भारत में सनातन धर्म व् संस्कृति के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया। इस दिशा में निरंतर आगे कदम बढ़ाते हुए वैश्विक स्तर पर अमेरिका और यूरोप में भी स्वामी जी ने बड़ी संख्या में लोगों को सनातन धर्म से जोड़ा।
मोदी और योगी ने भी सराहा
पिछले दिनों कश्मीर में संत सम्मेलन और हिन्दू जागरण यात्राओं के माध्यम से सनातन संस्कृति की पताका लहराने वाले स्वामी जी कथा और प्रवचन के साथ ही देश,धर्म, संस्कृति के साथ ही हिन्दू जागरण के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते है। हाल ही में उन्होंने घर वापसी (वैदिक पद्धति से धर्मांतरण) के इच्छुक अनेकों मुस्लिमों व ईसाइयों को खुले हृदय से सनातन धर्म में शामिल भी करवाया है। इसके बाद से मध्य प्रदेश में घर वापसी अभियान ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। उनके इन सद्प्रयासों की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उ.प्र. के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आदि विशिष्टजनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।