… और ऐसा कर लिया वकील की डॉक्टर बेटी ने : जाना था ड्यूटी पर, दोस्त फोन लगाते रहे, कॉल रिसीव नहीं हुआ, चिंता में हॉस्टल पहुंचे तो दोस्तों को देखा बेसुध

⚫ सुसाइड नोट में लिखा “मैं हार गई जिंदगी”

⚫ पढ़ाई के साथ कर रही थी इंटर्नशिप

हरमुद्दा
इंदौर, 24 जुलाई। जूनियर डॉक्टर को रविवार सुबह 8 बजे ड्यूटी पर पहुंचना था डॉक्टर दोस्त उसे फोन लगा रहे थे लेकिन वह फोन नहीं उठा रही थी दोस्तों की चिंता बढ़ी वह हॉस्टल पहुंचे देखा तो डॉक्टर दोस्त कमरे में बेसुध पड़ी हुई है तत्काल में उसे अस्पताल लाए जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या का कदम उठाया है डॉ. अपूर्वा गुलानी ने। मूल रूप से जबलपुर के पास लखनादौन (सिवनी) की रहने वाली है। पिता सुदर्शन गुलानी वकील होने के साथ ही एक सफल किसान भी हैं। इनका छोटा बेटा पढ़ाई करते हुए खेती किसानी में हाथ भी बटाता है। बेटी अपूर्वा 3 साल से इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की पढ़ाई करते हुए इंटर्नशिप भी कर रही थी। जावरा कंपाउंड स्थित जेडी हॉस्टल में रहने वाली अपूर्वा ने आत्महत्या जैसा कदम उठाने के पहले पत्र भी लिखा जिसमें “आई लव यू मम्मी पापा। मैं जिंदगी से हार गई हूं”।

डिप्रेशन में थी अपूर्वा

दोस्तों के मुताबिक अपूर्वा पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। उसके रूम से एनेस्थीसिया सहित अन्य ड्रग्स भी मिले हैं। संभवतया ओवरडोज के कारण यह घटना घटी हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *