वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : माहेश्वरी समाज बूस्टर  डोज़ लगवाने में अग्रणी, अधिक संख्या होने पर टीम को बुलवा सकती हैं सामाजिक संस्थाएं -

सामाजिक सरोकार : माहेश्वरी समाज बूस्टर  डोज़ लगवाने में अग्रणी, अधिक संख्या होने पर टीम को बुलवा सकती हैं सामाजिक संस्थाएं

⚫ सीएमएचओ का आह्वान सभी संस्थाएं जागरूकता से लगवाएं डोज

⚫ कोविड वैक्सीन बूस्टर डोज़ का महाभियान 27  जुलाई को

हरमुद्दा
रतलाम, 24 जुलाई। शहर में कोविड टीकाकरण में प्रथम डोज व द्वितीय डोज 100% सबसे पहले करवाने वाला माहेश्वरी समाज बूस्टर डोज लगवाने में भी अग्रणी भूमिका में हैं । माहेश्वरी भवन कसारा बाजार पर  समाज के 150 लोगों द्वारा सेकेंड डोज का वैक्सीनेशन करवाया गया। समाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा द्वारा स्वयं बूस्टर डोज लगवाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रभाकर ननावरे ने हरमुद्दा को बताया कि माहेश्वरी समाज की भांति सभी समाजजनों व सामाजिक संस्थाओं को स्वयं आगे आकर कोविड की गंभीर बीमारी से सुरक्षा के लिए सभी लोगों का कोविड टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाना चाहिए। माहेश्वरी समाज द्वारा कसारा बाजार पर आयोजित बूस्टर डोज कार्यक्रम में उपाध्यक्ष डॉ बी एल तापड़िया, पूर्व अध्यक्ष माधव काकानी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र बाहेती, द्वारकादास भंसाली, पंकज गगरानी, द्वारकाधीश धूत, भूपेंद्र चिचानी, राजेश चौखडा, सुनील लाठी मौजूद रहे ।

सोमवार को इप्का फैक्ट्री के कर्मचारियों का होगा वैक्सीनेशन

25 जुलाई को इप्का फैक्ट्री के कर्मचारियों का वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। समाजसेवी गोविंद काकानी ने बताया कि जिससे पहला टीका लगा था, वह मोबाइल नंबर और सेकेंड डोज सर्टिफिकेट लेकर जाएं तत्काल टीका लग जाएगा ।

तो वे संस्थाएं बुलवा सकती है टीम को फोन लगवाकर

शहर वैक्सीनेशन प्रभारी लोकेश वैष्णव ने बताया कि जो भी संस्था या समाज अपने यहां 150 से अधिक लोगों का टीकाकरण करवाना चाहते है वे 9479657659 पर संपर्क कर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलवा सकते है। 

इन स्थानों पर लगवा सकते हैं बूस्टर डोज

रतलाम शहर में जिला चिकित्सालय टीआईटी रोड शहरी क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक की आयु के समस्त लोगों को दूसरा टीका लगवाने के बाद 6 माह पूर्ण होने पर बूस्टर डोज  जिला चिकित्सालय,  गणेश नगर स्वास्थ्य केंद्र  मार्निंग स्टार स्कूल के सामने, बिरिया खेड़ी संजीवनी क्लीनिक, ईश्वर नगर संजीवनी क्लीनिक, मोतीनगर संजीवनी क्लीनिक , हाकिम वाड़ा स्वास्थ्य केंद्र ,  दिलीप नगर स्वास्थ्य केंद्र, टीआईटी रोड़ स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *