नहीं झेल पाया बारिश : घटिया निर्माण के चलते मार्ग बह निकला नदी में, मार्ग अवरुद्ध, परिवर्तित मार्ग से यातायात शुरू
⚫ 559 करोड से बनाया है मार्ग, गत वर्ष ही हुआ है शुभारंभ
⚫ पांच दिन पहले ही इसमें आ गई थी दरारें
हरमुद्दा
भोपाल, 25 जुलाई। बारिश के चलते भोपाल-जबलपुर हाइवे पर समरधा के पास बने कलियासोत पुल की एप्रोच रोड के शोल्डर का एक हिस्सा नदी में बह गया। इससे यातायात अवरुद्ध हो गया है परिवर्तित मार्ग से वाहनों को निकाला जा रहा है। हालांकि पांच दिन पहले ही इसमें दरारें आ गई थी। उल्लेखनीय है कि 559 करोड़ रुपए से भोपाल-जबलपुर हाइवे बनाया गया था। पिछले वर्ष ही ही इसका शुभारंभ किया गया है।
अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर रविवार शाम को हाइवे पर एक तरफ का मार्ग बंद कर दिया गया था। रविवार को भोपाल में अधिक पानी गिरने और कलियासोत डेम भरने पर इसके 13 गेट खोल दिए गए थे। इससे कलियासोत नदी में पानी का दबाव बढ़ गया था। जिससे रविवार रात करीब एक बजे एप्रोच रोड का पचास मीटर का हिस्सा बह गया।
घटिया निर्माण से भ्रष्टाचार की खुली पोल
पहले से ही घटिया निर्माण के चलते पुल विवादों में रह चुका है, लेकिन तब अधिकारियों ने इसे अनसुना कर दिया था। लेकिन तेज बरसात ने इस पुल के निर्माण के दौरान हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी। इसके निर्माण और मरम्मत का ठेका सीडीएस कंपनी को दिया गया है। बतादें कि इससे पहले भी संबंधित कंपनी पर पुल निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप लग चुके हैं। राजधानी में कंपनी ने सिंगारचोली समेत पांच ओवर ब्रिज बनाए हैं। इनमें जलभराव और पुल के क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
परिवर्तित किया यातायात, लगा जाम
पुल का शोल्डर धंसकने से रविवार शाम से ही यह रास्ता बंद है। सावन सोमवार होने की वजह से अन्य दिनों की अपेक्षा इस सड़क पर ट्रैफिक बढ़ गया है। नर्मदापुरम में नर्मदा और सलकनपुर जाने वालों की भीड़ भी यहीं से निकल रही है। वहीं नेशनल हाइवे होने की वजह से अन्य दिनों भी यहां ट्रैफिक अधिक रहता है। लेकिन शोल्डर धंसने की वजह से सड़क को वन वे करने के बाद सड़क में जाम की नौबत बन रही है।