पार्टी में मारपीट : सरकारी डॉक्टर ने फार्म हाउस पर पार्टी में की मारपीट, डॉक्टर था नशे में

⚫ डॉक्टर सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज

⚫ अन्य डॉक्टर के कहने पर पार्टी में बुलाया था रतलाम के डॉक्टर को

हरमुद्दा
रतलाम, 25 जुलाई। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के फार्म हाउस पर पार्टी हो रही थी। सभी नशे में मस्त है। किसी बात को लेकर डॉक्टर को गुस्सा आ गया। रतलाम से कई डॉक्टर और उसके साथियों ने पार्टी का आयोजन करता पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

घायल जयराज मकवाना

मारपीट की घटना हुई है जयराज मकवाना के साथ, जिन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई। हालांकि मामला 9 जुलाई का है। गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को इंदौर रेफर किया था, जहां से वह ठीक हुआ है, तब जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

अभी भी है उपचार रत मकवाना

यह हुआ था घटनाक्रम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर जीवन चौहान जिला अस्पताल में पदस्थ है। 9 जुलाई की रात जयराज मकवाना और उसके मित्र डॉक्टर सीपी राठौड़ बोदिना स्थित फार्म हाउस पर पार्टी का आयोजन कर रहे थे। जयराज मकवाना ने डॉ. राठौड़ के कहने पर सीनियर डॉक्टर चौहान को फार्म हाउस पर आमंत्रित किया था। लेकिन डॉक्टर राठौड़ नशे की हालत में अपने अन्य साथियों के साथ फार्म हाउस पहुंचकर हुड़दंग करने लगे। उन्हें रोके जाने पर डॉक्टर और उसके साथियों ने जयराज पर हमला कर दिया। जिससे जयराज को सिर और अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई।

गंभीर घायल को रतलाम के बाद ले गए थे इंदौर के चोइथराम अस्पताल

उपचार के लिए जयराज को जीडी हॉस्पिटल और चोइथराम हॉस्पिटल इंदौर ले जाया गया। जहां उपचार करवाने के बाद जयराज ने सैलाना पुलिस थाने पर डॉक्टर जीवन चौहान के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई।

मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज

जिस पर सैलाना थाना पुलिस ने डॉक्टर चौहान, बबलू डाबी और जीतू चौधरी पर मारपीट और धमकाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *