रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार : जल संसाधन विभाग के क्लर्क को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

⚫ रिश्वत की राशि देने के बावजूद टाइम कीपर की ग्रेच्युटी राशि जारी नहीं करवाई क्लर्क ने

⚫ 2019 में सेवानिवृत्त हुए थे टाइम कीपर श्री सोनी

हरमुद्दा
उज्जैन, 28 जुलाई। जल संसाधन विभाग से सेवानिवृत्त हुए टाइम कीपर को उसकी ग्रेच्युटी की राशि मंजूर नहीं गई की गई जबकि टाइम कीपर ने क्लर्क को ₹5000 पहले ही दे दिए थे। काफी समय बीत जाने के बाद जब काम नहीं बना तो सेवानिवृत्त व्यक्ति ने लोकायुक्त को शिकायत की। गुरुवार को कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर क्लर्क को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार क्लर्क दिनेश अग्निहोत्री

लोकायुक्त निरीक्षक बसंत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल संसाधन विभाग से टाइम कीपर के पद से रमेशचंद्र सोनी निवासी हॉस्पिटल रोड तराना वर्ष 2019 में सेवानिवृत्त हुए थे। सोनी का ग्रेच्युटी और कटोत्रा के करीब साढे तीन लाख रुपए अटके हुए थे। उज्जैन के उदयन मार्ग स्थित जल संसाधन कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 दिनेश अग्निहोत्री ने रुपए निकालने के नाम पर दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। रमेशचंद्र सोनी तीन माह से परेशान हो रहे थे।

पहले दिए थे ₹5000 क्लर्क को

उन्होंने पूर्व में अग्निहोत्री को पांच हजार रुपए दे दिए थे। लेकिन इसके बाद भी अग्निहोत्री पांच हजार रुपए और मांग रहा था। सोनी ने बुधवार को लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायत की थी। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को दिनेश अग्निहोत्री को उदयन मार्ग स्थित कार्यालय में पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *