सामाजिक सरोकार : जुड़वा बेटियों की गूंजी किलकारी, “सृष्टि” ने किया सम्मान
⚫ समिति का चल रहा है निरंतर अभियान
हरमुद्दा
रतलाम, 1 अगस्त। प्रतिष्ठित पत्रकार जितेंद्र श्रीवास्तव के घर जुड़वा बेटियों की किलकारियां गूंजने पर सृष्टि समाज सेवा समिति द्वारा उनके निवास स्थान पर जाकर माता निशा श्रीवास्तव नन्ही बिटियां प्रेक्षा एवं प्रिशा का सम्मान उनके परिवार की उपस्थिति में किया गया।
समिति का चल रहा है निरंतर अभियान
समिति के सतीश टाक ने बताया कि शहर की सामाजिक संस्था सृष्टि समाज सेवा समिति महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर विगत कई वर्षों से कार्य कर रही हैं, जिसमे बेटियों के जन्म लेने पर घर या हॉस्पिटल जाकर मातृशिशु का सम्मान किया जाता है। जिसका उद्देश्य बेटियों के जन्म लेने के प्रति जो गलत धारणा लोगों के मन में बैठी है उसे दूर कर बेटियों को उच्च शिक्षा एवं जनजागृति लाकर आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित करना है। कहते हैं जिस घर में बेटियां होती है वहां लक्ष्मी का वास होता है। इसके साथ ही बेटियाँ एक नही दो कुल(परिवार) का नाम रोशन करती है। वर्तमान समय में बेटियाँ देश का नाम रोशन कर नए आयाम स्थापित कर इतिहास रच रही।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सतीश टाक, उपाध्यक्ष दिव्या श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव काजल टाक,कोषाध्यक्ष यामिनी राजावत उपस्थित रहे।