खुशियां गम में तब्दील : गए थे मौज मस्ती करने डेम के पास, नहाने के चक्कर में चले गए अंदर, एक की मिली लाश, एक आया सलामत, दो डूबे
⚫ रात होने से रेस्क्यू होगा अब सोमवार को
⚫ एक को बचाने में उतरते गए परिजन
हरमुद्दा
भोपाल/रायसेन, 31जुलाई। पिकनिक मनाने के मूड से एक परिवार रायसेन के पास हलाली डैम गया था। मौज मस्ती के दौरान किनारे से नहाने की ईच्छा हुई और उतर गए पानी में, लेकिन गहराई अधिक होने के चलते एक व्यक्ति डूबने लगा। उसे बचाने के लिए अन्य परिजन भी कूद गए। नतीजतन 2 अभी भी लापता है। एक की लाश मिली है और एक सलामत आया है। रात होने के चलते अब सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा।
ये जगह वैसे तो विदिशा जिले में आती है लेकिन पास में रायसेन जिले का थाना दीवानगंज लगता है। भोपाल का परिवार वाहन में सवार होकर गया था। हलाली डैम के पास मौज मस्ती के दौरान एक व्यक्ति को नहाने की इच्छा हुई। वह अंदर गया।गहराई ज्यादा होने के चलते डूबने लगा, उसे बचाने के लिए दो व्यक्ति और कूद गए, वे डूबने लगे तो फिर एक और कुदा। इस तरह 4 लोग डूब गए।
राहुल निकला सलामत बाहर, वसीम की मिली लाश
चार डूबने वालों में से केवल राहुल (25) नामक युवक सलामत बाहर आया। जबकि वसीम खान (40) की का शव मिला। रेहान खान (15), शफिक (70) नवाब कॉलोनी भोपाल का अब तक पता नहीं लगा है। फिलहाल रात होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया है। सोमवार सुबह फिर से रेक्स्यू शुरू होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।