डैम से लीकेज : 200 करोड़ से बने डैम से लीकेज, कई गांव के लोगों को किया अलर्ट, आवागमन रोका
⚫ गांव को खाली करवाने की कार्रवाई शुरू
⚫ प्रशासन और जन संसाधन विभाग मौके पर
⚫ मामूली रिसाव, चिंता की बात नहीं
⚫ लीकेज को दुरुस्त करने का कार्य जारी
हरमुद्दा
धार, 12 अगस्त। जिले में 200 करोड़ से अधिक की लागत से कारम नदी पर बने डैम में दरार आने से लीकेज शुरू हो गया है। खतरे को देखते हुए कई गांव के लोगों को अलर्ट किया है वही आवागमन भी रोका गया है। प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग मौके पर पहुंच गया है। जिम्मेदारों का कहना है कि मामूली रिसाव है। लीकेज को दुरुस्त करने का कार्य जारी है। बैरिकेट्स लगाकर यातायात को रोका जा रहा है। मुख्य मार्ग पर पुलिस प्रशासन यातायात को रोक कर अन्य रास्ते से आवागमन का आह्वान कर रहा है। गांव को खाली करवाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है, ताकि जनहानि होने से बचाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि जिले के धार-धामनोद मार्ग स्थित भारूड़पुरा के निचले ग्राम कोठिडा में नवनिर्मित मिट्टी के बांध से लगातार पानी बह रहा है। इस मामले को प्रशासन और जन संसाधन विभाग ने गंभीरता से लेते हुए पानी का लीकेज रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं राजस्व विभाग ने बांध के निचले क्षेत्र में बसे हुए तीन गांव को अलर्ट जारी कर दिया है। शुक्रवार को सभी गांव को खाली करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्रामीणों को स्कूल और अन्य सुरक्षित भवनों पर पहुंचाने के लिए तेजी से हो कार्रवाई हो रही है।
गांव पर विशेष निगरानी
फिलहाल कोई बहुत बड़ी चिंता की स्थिति नहीं है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। कलेक्टर खुद बांध को देखने के लिए पहुंचे हैं। कारम नदी के आसपास कोठीदा गांव के साथ इमलीपुरा, दुगनी, डेहरिया, सिरसोदिया और हनुमंत्या बसे हुए हैं। इन गांवों में विशेष रूप से निगरानी रखी जा रही है। यदि किसी तरह की अप्रिय स्थिति बनती है तो उसे तुरंत निपटा जा सकता है।
मामूली रिसाव किंतु बड़े स्तर पर रोकने के लिए काम शुरू
एक मामूली सा लीकेज हुआ। इसमें एक मोटर का पानी लगातार बह रहा है। यह बहुत बड़ा रिसाव नहीं है। इससे मिट्टी के बांध में बहुत नुकसान या फूटने की स्थिति नहीं है। हमने बड़े स्तर पर रोकने के लिए काम शुरू कर दिया है।
⚫ एसके सिद्दीकी, एसडीओ, जल संसाधन विभाग