मजदूरों को मिला खजाना लेकिन : लाख, दो लाख, दस लाख नहीं, अपितु एक करोड़ का मिला सोना मजदूरों को, पुरातत्व महत्व की है गिन्नियां

⚫ सभी ने कर लिया आपस में बटवारा

⚫ शुरू करने लगे खर्चा

⚫ हुआ शक तो पहुंचे पुलिस के हाथ सभी पर

⚫ जिस मकान मालिक के यहां हुई खुदाई उसे कानो कान खबर नहीं

हरमुद्दा
धार, 28 अगस्त। मकान मालिक का एक हिस्सा बना हुआ था दूसरा हिस्सा बनवाने के लिए खुदाई चल रही थी। तभी दीवारों से सोने की गिन्नियां और जेवर निकले। अगले दिन फिर जेवर और गिन्नियां मिली। सभी ने आपस में बंटवारा कर लिया और खर्चा करना भी शुरू कर दिया। जब शक हुआ तो पुलिस के हत्थे सभी चड़ गए। हैरत की बात तो यह कि इसकी भनक मकान मालिक को कानों कान नहीं लगी।

मकान की खुदाई हुई बाहर के नालछा दरवाजा क्षेत्र के चिटनिस चौक निवासी शिव नारायण राठौर के यहां। इनका श्री राठौड़ का मकान एक हिस्से में बना हुआ था दूसरा हिस्सा जर्जर था जिसे गिरा कर नया बनवाना था। पास ही में खुदाई चल रही थी।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने बताया कि एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की 87 गिन्नियां और जेवर निकले। मजदूरों ने एक गिन्नी बेच दी। मजदूरों के कब्जे से 86 गिन्नियां और जेवर बरामद किए हैं। पुलिस ने पूछताछ करते हुए करीब 8 मजदूरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को बर्मा से 20, ( बर्मा ने एक गिन्नी बेच दी) सुरेश और सोहन से 13 -13, दिनेश, मनीष, धर्मेंद्र और जितेंद्र के पास से 8-8 गिन्नियां बरामद की। जिस व्यापारी को गिन्नी बेची गई है, पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए गए मजदूरों ने बताया कि 1 दिन पहले भी गिन्नियां और जेवर निकले थे वह मिट्टी की मटकी में थे जबकि दूसरी बार जो निकला वह लोहे के कलश में थे।

मकान मालिक में जाहिर की अनभिज्ञता

इस मामले में जब मकान मालिक से पूछताछ की तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की उनको इस मामले में कोई जानकारी नहीं थी कि खुद मकान को तोड़ने के दौरान गिन्नियां और सोने के जेवर निकले हैं। एडिशनल एसपी ने बताया कि जानकारी निकाली तो पता चला कि मजदूरों का ठेकेदार सुरेश नाम का व्यक्ति है वह हिम्मतगढ़ में रहता है उसे पूछताछ के लिए थाने लाए जहां पर सारी बात सामने आई। गिन्नी काफी पुरानी और पुरातत्व महत्व की है। पूछताछ की जा रही है, गिन्नियों की संख्या बढ़ सकती है।

देवेंद्र पाटीदार, एडिशनल एसपी, धार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *