धर्म संस्कृति : पर्युषण महोत्सव का पंचम दिन मनाया दान दिवस के रूप में

⚫ पर्व के दौरान करना चाहिए अधिक से अधिक दान : महासती जी

हरमुद्दा
रतलाम, 28 अगस्त। मालव केसरी पूज्य गुरुदेव श्री सौभाग्यमल जी म सा की सुशिष्या एवं आचार्य उमेश मुनिजी म सा की कृपापात्र प्रवचन प्रभाविक महासती पूज्या श्री प्रवीणा जी म सा आदि ठाना 6 के पावन सानिध्य में पर्युषण पर्व का पांचवा दिवस दान दिवस के रूप में मनाया गया।

नवयुवक मंडल के सौम्य चत्तर ने बताया कि श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल द्वारा नोलाईपूरा स्थित श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल पर मनाए गए दान दिवस के तहत मंडल के सदस्य दान पात्र के रूप में झोली ले कर खड़े थे। झोली में समाजजनो ने उत्साह पूर्वक अधिक से अधिक दान राशि प्रदान की।

विभिन्न प्रकल्पों में खर्च होगी दान राशि

एकत्रित राशि को श्री साधर्मिक सहायता , जीव दया , आयंबिल शाला एवं सौभाग्य स्मृति निशुल्क चिकित्सालय में उपयोग किया जाएगा । इस अवसर पर महासती श्री ने भी गुप्त दान का महात्मय श्रद्धालुओ को बताया एवं अधिक से अधिक पर्व के दिनों में दान देने की प्रेरणा प्रदान दी।

यह थे मौजूद

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मनीष मंडलेचा, महेंद्र गंग, रखब चत्तर, राजेश बोरदिया, अंचल मूणत, रवि गादिया, नीलेश मेहता, संदीप चोरडिया, अजय मूणत, अंकित बोहरा, प्रवीण भरगट, सौम्य मूणत, अश्विन गंग, सौरभ मूणत, सुनील गांधी, विपिन पुंगलिया, अभिषेक मूणत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *