सामाजिक सरोकार : गुरुदेव संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की 702वीं जयंती मनाई धूमधाम से

शहर के विभिन्न मार्गो से निकल चल समारोह

⚫ श्री पीपा क्षत्रिय समाज द्वारा विभिन्न आयोजन

⚫ सामाजिक सरोकार के हुए कार्य

हरमुद्दा
रतलाम, 12 अप्रैल। गुरुदेव संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की 702वीं जयंती पर श्री पीपा क्षत्रिय समाज द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए। दौलतगंज स्थित समाज के श्रीराधा कृष्ण मंदिर से चल समारोह का निकाला किया गया। 

समाज अध्यक्ष रवि पंवार ने बताया पूर्व गृह मंत्री  हिम्मत कोठारी और  भारतीय जनता पार्टी  जिला अध्यक्ष  प्रदीप उपाध्याय का स्वागत साफा बांध कर किया गया। चल समारोह दौलतगंज, घास बाजार, चौमुखी पुल , रानी जी का मंदिर, डालू मोदी बाजार  होते हुए पुन समाज के मंदिर पहुंचा। इससे पहले समाज के मंदिर में गुरुदेव का  अभिषेक किया गया। मंदिर में आरती कर प्रसाद वितरित की गई। पूर्व में भी समाज द्वारा अस्वस्थ गाय की सेवा और वृक्षारोपण जैसे सामाजिक और सेवा कार्य कर चुका है।

विभिन्न भक्त मंडल ने किया स्वागत

मार्ग में  श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति, सनातन सोशल ग्रुप, लिमड़ेश्वर महादेव, जय श्री महाकाल भक्त मंडल व समाजजनों द्वारा समाज के चल समारोह का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया  

यह थे मौजूद

इस दौरान रवि पंवार, विक्रम सिंह चौहान, मनोज सोलंकी, डॉ. प्रदीप गोयल,प्रदीप पंवार,दलपत सिंह गोयल, बलवीर राठौर, कमलेश परिहार, नंदलाल पवार, कैलाश चौहान, उषा चौहान, निशा पवार, मंगला पंवार, चंद्रमणि गोयल, किरण चौहान, उषा चौहान, सुनीता टांक, शशि पंवार सहित सैकड़ों समाजजन मौजूद थे।