सामाजिक सरोकार : पर्यावरण बचाओ के संदेश देने वाले सुंदर चित्र बनाएं विद्यार्थियों ने

⚫ शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इको क्लब के बैनर तले हुआ आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 14 अप्रैल। इको क्लब के अंतर्गत पर्यावरण बचाव पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीनदयाल नगर में किया गया। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में कक्षा 7, 8, 10, 12 के सभी विद्यार्थियों ने पर्यावरण से संबंधित सुंदर चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में प्राचार्य, इको क्लब प्रभारी मधु परिहार के निर्देशन में सभी स्टाफ सदस्यों ने सहयोग किया। मनीष शर्मा ने विद्यार्थियों को सामग्री वितरण की।
यह थे मौजूद
आयोजन में मुकेश कुमरावत रोहित पाटीदार, ममता पाल, अपर्णा आचार्य, ओम प्रकाश मालवी, पंकज शर्मा आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे l