सृजन अभी-अभी : महावीर का अर्थ है सबकी चाहो खैर
⚫ महावीर का अभिप्राय, नहीं किसी से बैर। महावीर का अर्थ है, सबकी चाहो खैर।। ⚫

⚫ प्रोफेसर अज़हर हाशमी
महावीर है अहिंसा, अनेकांत अस्तेय।
महावीर का अर्थ है, मोक्ष ही हो ध्येय।।
महावीर स्वामी सत्य-सदाचार संदेश।।
महावीर है दरअसल, शुभता का परिवेश।।
महावीर वह शब्द है, जिसका गहरा अर्थ।
महावीर यानी क्षमा, सदा सहिष्णु समर्थ।।
महावीर का अभिप्राय, नहीं किसी से बैर।
महावीर का अर्थ है, सबकी चाहो खैर।।
महावीर दयासागर, गहरा और अथाह।
महावीर का तात्पर्य, मानवता की राह।।
⚫ प्रोफेसर अज़हर हाशमी